उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

CM Yogi News: एक भी उपद्रवी बचना नही चाहिए, संभल हिंसा पर सीएम योगी का सख्त निर्देश

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार यानि 4 दिसंबर को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने आदेश दिया कि अशांति फैलाने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा न जाए तथा क्षतिग्रस्त सार्वजनिक संपत्ति की मरम्मत का खर्च उन्हीं उपद्रवियों से वसूला जाए।

CM Yogi News: योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) संभल हिंसा को लेकर सख्त हैं। उन्होंने साफ किया कि अराजकता फैलाने की छूट किसी को भी नहीं दी जा सकती है, फिर चाहे संभल हो, अलीगढ़ हो या गौतमबुद्ध नगर हो। सीएम योगी (cm Yogi) ने कहा कि अराजकता फैलाने वालों को चिह्नित कर उनके पोस्टर लगाए जाएं और एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए।

उत्तरप्रदेश (uttar pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने बुधवार यानि 4 दिसंबर को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय (High Level) बैठक की। उन्होंने आदेश दिया कि अशांति फैलाने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा न जाए तथा क्षतिग्रस्त सार्वजनिक संपत्ति की मरम्मत का खर्च उन्हीं उपद्रवियों से वसूला जाए।

कानून व्यवस्था की स्थिति की निगरानी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर (Gautam budh nagar) , अलीगढ़ (aligarh) , संभल (sambhal) या किसी अन्य जिले में किसी को भी अराजकता फैलाने का लाइसेंस नहीं दिया जाना चाहिए। अराजकता को बढ़ावा देने वालों को ढूंढकर उनके पोस्टर लगाए जाने चाहिए तथा किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी को यह समझना होगा कि सड़क सभी की है। सार्वजनिक स्थलों का उपयोग निर्माण सामग्री रखने, निजी वाहन पार्क करने या दुकानें बनाने के लिए नहीं किया जाएगा।

जिलों में राजस्व वादों को लेकर मुख्यमंत्री (cm yogi) ने सम्पूर्ण समाधान दिवस और थाना दिवस में आने वाले मामलों और ‘IGRS’ एवं ‘CM Helpline’ पर जनता से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर असंतोषजनक प्रदर्शन करने वाले सभी विभागों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, तहसीलों, रेंज, थानों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।

योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath ) ने कहा कि गरीब के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा। जनता से जुड़े विभागों के अधिकारी समय पर जनता से संवाद करें और सभी विभागों में जनसुनवाई को प्राथमिकता दी जाए। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए सभी मंडलायुक्त, पुलिस जोन एडीजी, जिलाधिकारी, पुलिस रेंज आईजी और पुलिस अधीक्षक शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 6 दिसंबर को भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न समूह बाबा साहेब के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए जुलूस/सभाओं का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक समूह माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कहीं भी कोई प्रतिकूल घटना न घटे।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button