उत्तर प्रदेशचुनावराजनीतिराज्य-शहर

CM Yogi News: जहां दिखे सपाई…वहां बिटिया घबराई.. मुजफ्फरनगर में सीएम योगी ने सपा पर बोला जमकर हमला

CM Yogi News: Wherever SP members are seen…the girl is scared… CM Yogi fiercely attacked SP in Muzaffarnagar

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है. भले ही 9 सीटों पर चुनाव (election) हो रहा है, लेकिन यूपी की सियासत उबाल पर है. सपा और भाजपा के लगातार जुबानी जंग भी जारी है. इन सबके बीच सीएम योगी मीरापुर विधानसभा सीट पर प्रचार करने पहुंचे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए सपा को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. ऐसे में अब सियासी घमासान मचना तय माना जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर ( muzzafarnagar) जिले की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी जब इस सीट पर होने वाले उपचुनाव का प्रचार करने आए तो उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां दिखे सपाई… वहां बिटिया घबराई.

सीएम योगी ने सपा की आलोचना करते हुए कहा, “मैं यहां भाषण दे रहा था, तभी जनता की ओर से एक नया नारा आया।” उनके अनुसार, 12 से 17 तक एक नारा चला: “जिसके पास भी सपा का झंडा हो, समझ लो कि वहां कोई बैठा है।” और अब मैं कह सकता हूं कि जब भी कोई सपा सदस्य दिखाई देता है, तो लड़की डर जाती है। आपने उनके कारनामे देखे होंगे। कन्नौज और अयोध्या में आपने उन्हें देखा होगा। ये समाजवादी पार्टी का नया ब्रांड है। इन्हें शर्म नहीं आती। ये वो लोग हैं जो धर्म का नाटक करते हैं।

सपा-कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना

कांग्रेस और सपा को निशाने पर लेते हुए योगी ने कहा, ‘आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अंदर देखा होगा जिस प्रस्ताव में उन्होंने कहा है कि कश्मीर में 370 को फिर से बहाल करेंगे. यानि आतंकवाद की जो जड़ है 370, उसको फिर से लाएंगे. जिसे 5 अगस्त 2019 को पीएम मोदी (PM Naranadra modi) ने हमेशा के लिए समाप्त कर दिया था. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के इस प्रस्ताव पर पर उनका क्या रूख है, उनका मुंह क्यों बंद है? फिलिस्तीन और पाकिस्तान के लिए रोने वाले ये लोग जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर चुप क्यों रहते हैं? इस परिस्थिति से देश की अखंडता और एकता को खतरा हो रहा है। इसे कोई भी भारतीय कभी स्वीकार नहीं करेगा।

मुख्यमंत्री योगी (CM YOGI) ने कहा कि सपा (SP) हो या कांग्रेस (Congress) ये राष्ट्रीय एकता के साथ खिलवाड़ कर रही है अपने सियासी स्वार्थों के लिए. उन्होंने लोकसभा चुनाव (loksabha election) के दौरान जनता से झूठ बोला था। उस समय उन्होंने संविधान और आरक्षण को लेकर जनता से झूठ बोला था।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button