उत्तर प्रदेशन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिराज्य-शहर

CM Yogi on Sambhal Temple:संभल पर CM योगी के बयान से मचा हडकंप, कहा- रातोंरात बना….

योगी आदित्यनाथ ने कहा संसद में संविधान और संभल मुद्दे पर बहस हुई थी। उनके कार्यकाल में ही 46 साल पहले संभल मंदिर को बंद कर दिया गया था। वो मंदिर अब जाकर सबके सामने आ गया। इनकी वास्तविकता सबके सामने आ गई। संभल में इतना प्राचीन मंदिर क्या प्रशासन ने रातों-रात बना दिया?

CM Yogi on Sambhal Temple: पिछले कुछ दिनों से संभल का पुराना मंदिर चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बयान दिया है।

उत्तर प्रदेश के संभल में मिला सालों पुराना मंदिर काफी चर्चा में है। बीते दिन से सभी की नजरें संभल में मिले भस्म शंकर मंदिर पर हैं। इसी बीच सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मंदिर पर चुप्पी तोड़ी है। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल पर सवालों की झड़ी लगा दी। उनका कहना था कि संभल में मंदिर रातों-रात कहां से आ गया?

सीएम योगी ने क्या कहा?


योगी आदित्यनाथ ने कहा संसद में संविधान और संभल मुद्दे पर बहस हुई थी। उनके कार्यकाल में ही 46 साल पहले संभल मंदिर को बंद कर दिया गया था। वो मंदिर अब जाकर सबके सामने आ गया। इनकी वास्तविकता सबके सामने आ गई। संभल में इतना प्राचीन मंदिर क्या प्रशासन ने रातों-रात बना दिया? क्या रातों-रात वहां बजरंगबली की प्राचीन मूर्ति प्रकट हो गई? जो शिवलिंग मिला है, उसमें आस्था के प्रमाण हैं।

सीएम योगी ने पूछे सवाल


सीएम योगी ने पूछा कि 46 साल पहले संभल में नरसंहार करने वाले दरिंदों को अभी तक न्याय क्यों नहीं दिलाया गया। संभल में हुई हिंसा पर कभी बात क्यों नहीं होती? संभल में 46 साल पहले जिन मासूमों को बेरहमी से मारा गया, उनका क्या हुआ था? लेकिन सच बोलने वालों को खतरा रहेगा। वे अपना मुंह बंद रखने की कोशिश करेंगे।

महाकुंभ का किया जिक्र


महाकुंभ का जिक्र करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ को लेकर भी इसी तरह का झूठा प्रचार किया जा रहा है। लेकिन मैं हिंदुस्तान की मीडिया का धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने देश की विरासत से जुड़े आयोजनों को प्रसारित किया। वहीं अयोध्या राम मंदिर की बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या का विकास काफी तेजी से हुआ है।

संभल में मिला था मस्जिद


बता दें कि संभल में शाही जामा मस्जिद से 1 किलोमीटर की दूरी पर सदियों पुराना मंदिर मिला है। 46 साल पहले 1978 में हुए दंगों के दौरान इस मंदिर को बंद कर दिया गया था। वहीं बीते दिन मंदिर की खोज के बाद पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button