उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

CM Yogi  बोले- राहुल गांधी सेना के अपमान के लिए देश की जनता व सेना से माफी मांगें

राहुल गांधी ने कहा कि तवांग में भारतीय सेना जवानों की चीनी सेना (PLA) के हाथों पिटाई हुई। जबकि सच्चाई यह है कि भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिको की जमकर पिटाई की। भारतीय सेना से बुरी तरह मार खाने के बाद चीनी सैनिक घबराकर पीछे लौट गये। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सेना के शौर्य पर प्रश्न उठाकर राहुल गांधी ने चीन के प्रति अपना प्रेम जताया है।

लखनऊ। तवांग मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी आपत्ति जतायी है। योगी ने कहा कि राहुल गांधी ने भारतीय सेना के शौर्य का अपमान किया है। इसलिए राहुल सेना केअपमान करने के लिए देश की जनता व भारतीय सेना से माफी मांगें।

राहुल गांधी ने कहा कि तवांग में भारतीय सेना जवानों की चीनी सेना (PLA) के हाथों पिटाई हुई। जबकि सच्चाई यह है कि भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिको की जमकर पिटाई की। भारतीय सेना से बुरी तरह मार खाने के बाद चीनी सैनिक घबराकर पीछे लौट गये। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सेना के शौर्य पर प्रश्न उठाकर राहुल गांधी ने चीन के प्रति अपना प्रेम जताया है।

यह भी पढेंःFiring in College: भायला इंटर कॉलेज में छात्रों के एक गुट ने गोलियां बरसायीं, 2 छात्र घायल, अफरा तफरी मची

मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल के बयान से पूरी कांग्रेस का चरित्र सामने आ गया है। उन्होने कहा कि किसी भी कीमत पर देश सेना का अपमान बर्दाश्त होगा। राहुल का सेना की पिटाई संबंधी बयान निहायत ही बचकाना व निंदनीय है।

उधर दिल्ली में भी बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी राहुल के बयान की घोर निंदा की है। इन सब नेताओं ने भी सेना के शौर्य पर सवाल उठाना कांग्रेस का पुराना चरित्र है। कांग्रेस चीन प्रेम के चलते बार बार सेना का अपमान करता है।

तिब्बत के निवार्सित प्रधानमंत्री पेंपा सिरेंन ने कहा कि भारत अब 1960 वाला नहीं रहा। चीन भारत को हल्के में न लें। भारत इस समय बहुत ताकतवर देश है। उससे लड़ने से पहले चीन को सोचना होगा। चीन की चालाकी को सारी दुनिया समझ रही है।  

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button