पूर्व मंत्री के रिश्तेदार को सिपाही ने जड़ा थप्पड़, समर्थकों ने किया भारी हंगामा
पुलिस का कहना है कि बुधवार रात करीब दस बजे हापुड़ अड्डा चौराहे पर चैकिंग की जा रही थी। तभी एक स्कूटी पर सवार तीन युवकों ने पुलिस बैरियर में टक्कर मार दी। इस कारण बैलेंस बिगड़ने से स्कूटी गिर गयी। स्कूटी वहां ड्यूटी कर रहे होमगार्ड से टकरा गई।
मेरठ। बुधवार रात एक सिपाही ने पूर्व मंत्री के रिश्तेदार को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वहां जमकर हंगामा किया गया। पूर्व मंत्री के भतीजे की स्कूटी ड्यूटी कर रहे होमगार्ड से टकरा गयी थी। सिपाही के टोकने पर यह सारा विवाद हुआ।
घटना हापुड़ अड्डा चौराहे की है। बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान एक युवक ने अभद्रता की। इस पर सिपाही ने युवक को थप्पड़ मार दिया। युवक पूर्व मंत्री का नजदीकी रिश्तेदार था। इसका पता चलते ही मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गये। उनकी पुलिस से जमकर बहस हुई। काफी देर तक वहां हंगामा चलता रहा। पुलिस ने स्कूटी सीज करके ही युवकों को छोड़ा।
पुलिस का कहना है कि बुधवार रात करीब दस बजे हापुड़ अड्डा चौराहे पर चैकिंग की जा रही थी। तभी एक स्कूटी पर सवार तीन युवकों ने पुलिस बैरियर में टक्कर मार दी। इस कारण बैलेंस बिगड़ने से स्कूटी गिर गयी। स्कूटी वहां ड्यूटी कर रहे होमगार्ड से टकरा गई।
यह भी पढेंः कांग्रेसी पार्षदः वाराणसी नगर निगम में घुटनों के बल चलकर किया प्रदर्शन
यह देखकर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवकों को टोका, तो वह अभद्रता पर उतर आये। इस पर पुलिस ने तीनों को जीप में बैठाया और थाने लेकर आ गए। इन युवकों में एक पूर्व मंत्री हाजी इसरार सैफी का रिश्तेदार था।
पूर्व मंत्री हाजी इसरार सैफी और पुलिस अधिकारी अमित कुमार राय भी थाने पहुंचे सीओ ने भी मामले की जानकारी ली। युवकों ने सिपाहियों पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने स्कूटी सीज कर दी और युवकों को छोड़ दिया गया।