नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Corona Dengue Virus Updates) के आंकड़ों में मामूली कमी दर्ज की गई है. गुरुवार के मुकाबले देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में कमी दर्ज की गई है. इसके साथ ही देश में आज कोरोना के 2000 के से कम नए केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 1,997 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 2,529 नए मामले दर्ज किए गए थे.
कोरोना से गई 12 लोगों की जान
वहीं संक्रमण (Corona Dengue Virus Updates) से 12 लोगों की मौतें हुई. कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 532 की कमी दर्ज की गई है. इस दौरान 3,917 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे. इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 30 हजार 362 रह गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1920 की कमी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- WHO ने भारत के 4 Cough Syrup को किया जानलेवा घोषित, जांच के लिए सोनीपत पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना (Corona Dengue Virus Updates) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 6 हजार 460 हो गई है. जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 40 लाख 47 हजार 353 पहुंच गई है. वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 750 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं.
कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.74 फीसदी पहुंच गया है. वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.07 प्रतिशत शामिल है.
बिहार में डेंगू का कहर
बिहार में गुरुवार तक डेंगू (Corona Dengue Virus Updates) के 2674 केस आ चुके हैं. इनमें सर्वाधिक 1631 डेंगू मरीज अकेले पटना के हैं. वहीं, नालंदा में 205, वैशाली में 48, गया में 34, पूर्वी चंपारण में 32 डेंगू मरीजों की पहचान की गई. अब तक राज्य में तीन डेंगू मरीजों की मौत भी हो चुकी है. गुरुवार को डेंगू के 49 संदिग्ध सैंपलों की जांच की गई. जांच में 12 को डेंगू होने की पुष्टि हुई है. इनमें 5 मरीज छतरपुर के, 4 मरीज ग्वालियर, 2 मरीज मुरैना के और एक मरीज भिंड जिले का है.