ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Update: देश में कोरोना के आंकड़ों ने फिर मारी छलांग, मामलों में हुई इतनी फीसदी वृद्धि

नई दिल्ली: कोरोना केस में जहां थोड़ी गिरावट देखने को मिली वहीं अब फिर से आंकड़ो ने उछाल मार ली है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,364 नए मामले सामने आए है. जबकि देश में संक्रमण से 10 लोगों की मौतें हुई है. नए केसों में 29.3 फीसदी वृद्धि आई है. भारत में सबसे ज्यादा केस केरल में सामने आए हैं. वहीं, दिल्ली दूसरे नंबर पर है.

India Coronavirus Cases 29 July 2021 Covid Cases News Update Deaths Second  Wave | Covid India:

देश मे कुल संक्रमणों की संख्या अब 4,31,29,563 हो गई, और मरने वालों की संख्या 5,24,303 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले घटकर 15,419 हो गए. 24 घंटे में सक्रिय कोविड केस में 228 मामलों की कमी दर्ज की गई है.

Corona Updates: कोरोना: लगातार दूसरे दिन 2 लाख से कम नए केस, 24 घंटे में  3563 मरीजों की मौत - Coronavirus in india today 29 may 2021 new corona  cases last 24

यहां पढ़ें-Corona Virus Update: भारत में कोरोना के आंकड़ों में एक बार फिर से तेजी, 24 घंटे में 16.6% बढ़े मरीज

5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा 596 केस, दिल्ली में 532 केस, महाराष्ट्र में 307 केस, हरियाणा में 257 केस और उत्तर प्रदेश में 139 केस सामने आए हैं.  देश में कुल मिले कोरोना के केसों में 77.45%  इन्हीं 5 राज्यों में मिले. वहीं, केरल में सबसे ज्यादा 25.21% मिले.

Covid-19 Updates: India records less than 3 lakh Coronavirus new cases in  last 24 hours,moth than 4000 deaths | Covid-19 Updates: 26 दिनों बाद आए  कोराना के सबसे कम मामले, 24 घंटे

पिछले 24 घंटे में भारत में 2,582 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 4,25,89,841 मरीज ठीक हो चुके हैं. भारत में रिकवरी रेट 98.75% है. कोरोना से लोगों को बचाने के लिए पिछले 24 घंटे में 13,71,603 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है, इसके साथ ही भारत में अब तक कुल वैक्सीनेशन की संख्या 1,91,79,96,905 पहुंच गई है.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button