ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Virus Update: कोरोना आंकड़ो की रफ्तार तेज, अमेरिका के टॉप कोरोना एक्सपर्ट डॉक्टर एंथनी फाउची हुए संक्रमित

नई दिल्ली: देश में तेजी से कोरोना आंकड़ो में इजाफा हो रहा है. पिछले कई दिनों से कोरोना मामले 8 हजार से ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं. लेकिन कोरोना का आंकड़ा अब 12 हजार के पार पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटे में 12,213 नए मामले सामने आये है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11 मौतें हुई हैं.

वहीं महामारी से 7,624 मरीज ठीक हुए. इसके बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या 58,215 हो गई है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 2.35 फीसदी है. आज आए मामले कल की तुलना में 38.4 फीसदी अधिक हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 15,21,942 लोगों को टीका लगा है. इसके बाद अब तक कुल 1,95,67,37,014 लोगों के टीका लग चुका है.

भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,803 हो गई है. रिकवरी रेट अब 98.65 फीसदी है. देश में अब तक कुल 4,26,74,712 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 5,19,419 सैंपल की जांच की गई.

ये भी पढ़ें- Corona Virus Update: कोरोना के आंकड़े ने पकड़ी रफ्तार, दिल्ली-मुंबई में बेकाबू हुई महामारी

दिल्ली में कल कोरोना के 1 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना के 1375 केस मिले. जो एक दिन पहले आए मामलों से 257 ज्यादा दर्ज किए गए थे. नए मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली में अब एक्टिव केस की संख्या 3643 हो गई है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है. एक दिन पहले मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 6.50 फीसदी था, जो बुधवार को बढ़कर 7.01 फीसदी हो गया. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 909 लोग रिकवर हुए. बुधवार को दिल्ली में 19,622 कोरोना टेस्ट किए गए.

दिल्ली से सटे जिला गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में एक बार फिर कोरोना बढ़ने लगा है. गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 49 नए केस रिकॉर्ड हुए हैं. वहीं गौतमबुद्धनगर में कोरोना के सक्रिय केस 316 हैं. गाजियाबाद में 24 घंटे में 49 नए केस आए हैं. इसमें पांच बच्चे भी शामिल हैं. 3 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि बाकी संक्रमित मरीज होम आइसोलेटेड हैं.

पांच राज्य जिनमें सबसे ज्यादा मामले सामने आए उनमें, महाराष्ट्र 4,024 मामले, इसके बाद केरल में 3,488 मामले, दिल्ली में 1,375 मामले, कर्नाटक में 648 मामले और हरियाणा में 596 मामले सामने आए हैं. इन पांच राज्यों से 82.96 फीसदी नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों में 32.95 फीसदी अकेले महाराष्ट्र से है.

अमेरिका के टॉप कोरोना एक्सपर्ट डॉक्टर एंथनी फाउची कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 81 वर्षीय फाउची ने कोरोना वैक्सीन के दो बूस्टर डोज भी लिए थे, बावजूद वह कोरोना संक्रिमत हो गए. उन्हें कोविड के हल्के लक्ष्ण हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि फाउची हाल के समय में राष्ट्रपति जो बाइडन या किसी अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के संपर्क में नहीं रहे हैं. वह फिलहाल स्वास्थ्य दिशानिर्देशों और अपने डॉक्टर की सलाह का पालन कर रहे हैं. कोरोना नेगेटिव होने के बाद वह फिर काम पर लौटेंगे.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button