नई दिल्ली: कोरोना (Corona Virus) के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोरोना (Corona Virus) की रफ्तार ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,093 नए मामले सामने आए है. अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,84,729 हो गई है.
इलाज करा रहे मरीजों की संख्या
जबकि इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या घटकर 49,636 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 706 की कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने के राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.70 प्रतिशत हो गई है.
देश में Corona Virus संक्रमण से 31 लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,28,121 पर पहुंच गई है. राष्ट्रीव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 214.55 करोड़ खुराक दी जाएगी.
महोबा में संक्रमित लोगों की संख्या
महोबा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. दो दिन के अंदर 18 नए कोरोना पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है. जनपद में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 19 हो गई है.