ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Virus Update: महामारी से दम तोड़ने वालों के आंकड़ों में इज़ाफा, जानें मामलों का ताजा अपडेट

नई दिल्ली: कोरोना के आंकड़ों में लगातार इज़ाफा जारी है. शनिवार को भारत में कोरोना के कुल 21411 नए केस सामने आए हैं. जबकि 67 मरीजों ने कोविड संक्रमण की वजह से जान गंवा दी. पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव केसों में 618 मरीजों का इजाफा हुआ है. अब देशभऱ में कोविड के एक्टिव केस बढ़कर 1,50,100 हो गए हैं.

कोरोना संक्रमण की वजह से देश में पिछले 24 घंटों में 67 मरीजों की मौत हो गई. लिहाजा कोविड से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,25,997 हो गया है. वहीं अगर रिकवरी रेट की बात करें तो ये आकंड़ा 98.46% पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में कुल 20,726 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं अब कोरोना के हराने वालों का आंकड़ा 4,31,92,379 हो गया है. जबकि देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना की 34,93,209 वैक्सीन लगाई गई हैं. साथ ही 4,80,202 सैंपलों की जांच गई है.

ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: इन राशिवालों को मिल सकती है गुड न्यूज, जानें किन जातकों के लव लाइफ में आ सकती है दिक्कत ?

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर केरल, तीसरे पर पश्चिम बंगाल, चौथे पर तमिलनाडु और पांचवें नंबर पर कर्नाटक है. लिहाजा महाराष्ट्र में 2,515, केरल में  2,47, पश्चिम बंगाल में  2,237, तमिलनाडु में 2,033 और कर्नाटक में 1,562 मरीज सामने आए हैं. 50.57% नए केस इन पांच राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले महाराष्ट्र में 11.75% फीसदी केस मिले हैं. 

केरल में मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित तीसरा मरीज मिला है. इससे पहले राज्य में दो मरीज मिल चुके हैं. 35 साल के मलप्पुरम के रहने वाले युवक के मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि शुक्रवार को हुई. पहले मिले दोनों मरीजों की हालत स्थिर है. इन तीनों मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की निगरानी की जा रही है. साल 2021 में नोरोवायरस के मरीज भी सबसे पहले केरल में ही मिले.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button