नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) ने रफ्तार पकड़ ली है.रोजाना कोरोना वायरस (Corona Virus)आंकड़ों में इज़ाफा हो रहा है. भारत में आज यानी गुरुवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए मामले 6 हजार पार कर गए. अब एक्टिव केस बढ़कर 46 हजार के ऊपर पहुंच चुकी है.
24 घंटे में आंकड़ों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के मुताबिक, देश में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 6422 नए केस सामने आए. इससे देश में कोविड के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,16,479 पहुंच गई है, जबकि इसी दौरान एक्टिव केसों की संख्या भी 45,749 से बढ़कर 46,389 पर पहुंच गई है. संक्रमण से 34 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 28,250 हो गई है.
गुरुवार को कोरोना (Corona Virus) के नए मामलों की तुलना में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी कम रही. बीते 24 घंटे में भारत में 5748 लोग ही कोरोना (Corona Virus) से ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ें- 100 नहीं 101 भाई थे कौरवों, Mahabharat के युद्ध में निभाई थी अहम भूमिका
फिलहाल, देश में पॉजिटिविटी रेट 2.04 फीसदी है. डेली पाजिटिविटी दर अभी 2.04 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 1.71 फीसद है. वहीं, एक्टिव केस 0.1 फीसद जबकि रिकवरी रेट 98.71 फीसद हो गई है.
इसी बीच देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 45 लाख 16 हजार 479 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना से 4 करोड़ 39 लाख 41 हजार 840 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा 5 लाख 28 हजार 250 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
216 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की लगभग 216 करोड़ डोज लग चुकी है. 102.56 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है. इसके अलावा 94.58 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है. इसी बीच, 18.83 करोड़ से ज्यादा प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है. बीते 24 घंटे में 31 लाख 9 हजार 550 लोगों को वैक्सीन लगी है.
देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या
भारत में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के 5,108 नए मामले सामने आए थे, जिससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,10,057 हो गई थी, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 46,347 से घटकर 45,749 हो गई थी. इतना ही नहीं, इस दौरान कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई थी.
उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों की 0.10 प्रतिशत थी, जबकि कोविड-19 से उबरने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गई थी. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 1.70 प्रतिशत आंकी गई थी. मगर आज फिर इ मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिला.