नई दिल्ली: आपको बीते दें कि बीते 24 घंटों में को कोरोना के 3,962 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल यानी शुक्रवार को कोरोना के 4,041 मामले दर्ज किए गए थे. इस नजर से देखा जाए तो 24 घंटे के दौरान फिर से कोरोना के मामलों में गिरावट आई है. इसी के साथ देश में पूरा केस बढ़कर 22,416 हो गया, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.05 प्रतिशत है.
वहीं पिछले 24 घंटों में 2,697 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4,26,25,454 हो गई है।
ये भी पढें: Corona Virus Update: कोरोना का कहर अब भी जारी, प्रियंका गांधी भी हुईं कोरोना संक्रमित
आपको बता दें कि भारत में कोरोना के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक 193.83 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है, पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 11,67,037 डोज लगाई गई. देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.