Coronavirus Live Updates: कोरोना के नए वेरिएंट से चीन में हाहाकार, अंतिम संस्कार के लिये लगी शवों की कतार भारत में भी अलर्ट
चीन में कहर बरपा रहे कोरोना (Coronavirus Live Updates) से भारत में सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा रही है.चीन से मृतकों के शव अस्पतालों में पड़े हैं. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. चीन में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है
नई दिल्ली: चीन में फैल रही कोरोना (Coronavirus Live Updates) को लेकर भारत में भी लोगों में चिंता बढ़ती जा रही है.सोशल मीडिया पर चीन की तस्वीरों से भारत में केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं. केन्द्र सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए समीक्षा बैठक की. जिसमें राज्यों को एडवाइजरी जारी की गई.
चीन में लोगों की बढ़ी चिंता
चीन में कहर बरपा रहे कोरोना (Coronavirus Live Updates) से भारत में सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा रही है.चीन से मृतकों के शव अस्पतालों में पड़े हैं. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. चीन में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. अस्पतालों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं तो लोग दवाओं के लिए भी मेडिकल स्टोरों पर इकट्ठा हो रहे हैं. चीन के कई शहरों में शवों के अंतिम संस्कार के लिए 5 दिनों का वेटिंग पिरियड दिया जा रहा है.
BF.7 वैरिएंट को लेकर चीन में अलर्ट जारी है लेकिन इस बीच चीन को कई शहरों में लगाया गया लॉकडाउन हटा लिया गया है जिसकी वजह से भी कोरोना का नया वैरियंट तेजी से पांव पसार रहा है । विशेषज्ञों के मुताबिक चीन के नए BF.7 वैरिएंट वैक्सिनेशन को भी तोड़ रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकार ने कोरोना गाइडलाइन के पालन करने की एडवाइजरी जारी करने का निर्देश राज्य सरकारों को दे दिया है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus BF-7: ठंड के बढ़ते ही कोरोना ने फिर से दी दस्तक, जनता परेशान, क्या होगा सरकारों का बड़ा एलान?
मुख्यमंत्री योगी ने बुलाई आपात बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए आपात बैठक बुलाई है । वहीं कोरोना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की है । वहीं कोरोना को लेकर विशेषज्ञों ने भी चिंता जताई है। अर्थशास्त्री आकाश जिंदल ने अर्थव्यवस्था को लेकर कहा है की अगर लॉकडाउन की स्थिती आती है तो अर्थव्यवस्था पर इसका नकारात्मक असर पड़ना तय है। आम लोग भी कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर आशंकित हैं क्योंकि भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। वहीं कोरोना का नया वैरिएंट जापान और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशो में तेजी से बढ़ रहै हैं ।