नई दिल्ली: कोरोना के मामलों में लगातार उछाल आता जा रहा है. लगातार तीसरे दिन देश में कोरोना के 20 हजार से अधिक नए केस मिले हैं. वहीं कोरोना संक्रमित 49 मरीजों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 20 हजार 528 मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 2.4% अधिक है.
इससे पहले शनिवार को 20,044 जबकि शुक्रवार को कोरोना के 20,038 मामले सामने आए थे. देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 709 हो गई है. देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.47% है. पिछले 24 घंटों में कुल 17 हजार 790 मरीज ठीक हुए. फिलहाल देश में कोरोना के 1 लाख 43 हजार 449 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 2,689 का इजाफा हुआ है.
सबसे अधिक नए केस केरल में मिले हैं. यहां 2 हजार 871 मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद पश्चिम बंगाल में 2 हजार 839 मामले, महाराष्ट्र में 2 हजार 382 मामले, तमिलनाडु में 2 हजार 340 मामले और कर्नाटक में 1 हजार 374 मामले सामने आए हैं. जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 224 नए मामले सामने आये और यहां मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,56,829 हो गयी. इन नए मामलों में 112-112 मामले जम्मू क्षेत्र और कश्मीर घाटी दोनों से सामने आए हैं. अहमदाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 777 नए मामले सामने आये और एक मरीज की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, किन राशिवालों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ?
पटना जिले में शनिवार को 130 कोरोना के नये मरीज मिले हैं जो कि पिछले एक सप्ताह की तुलना में कम है. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1302 पहुंच गयी है. बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में देश में नया कीर्तिमान स्थापित होने वाला है. संभावना है कि आज ही देश में कुल टीकाकरण की संख्या दो अरब डोज पहुंच सकती है. इसके साथ ही भारत दो अरब से ज्यादा डोज देने वाला दुनिया का दूसरा देश बन जाएगा. भारत से ज्यादा वैक्सीन डोज सिर्फ चीन में लगाए गए हैं.