नई दिल्ली: देश में आए दिन कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,219 नए मामले मिले हैं जबकि 9,651 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं.
देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या 56,745 हो गई है. जबकि कोविड-19 का डेली पॉजिटिविटी रेट 1.98 फीसदी है. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,44,49,726 हुई, जबकि मृतकों का आंकड़ा 5,27,965 पर पहुंचा.
बता दें कि 1 सितंबर को देशभर में कोरोना वायरस के 7,946 नए मामले सामने आए थे. देश में कोरोना से अब तक कुल 4 करोड़ 38 लाख 65 हजार 016 लोग रिकवर हो चुके हैं. इसके अलावा देश में 5 लाख 27 हजार 965 लोगों की मौत हुई है. वहीं, भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान भी 213 करोड़ से अधिक हो गया है. देश में अब तक 213 करोड़ 01 लाख 07 हजार 236 लोगों को कोरोना टीका दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक दिन पहले तक कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 201.36 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन दी. जिनमें से 5.47 करोड़ से अधिक डोज अभी भी राज्यों के पास उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें- Skincare: चेहरे पर अगर कर रहे इन चीज़ों का इस्तेमाल, तो हो जाइए सावधान!
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 299 नए मामले दर्ज किए गए और दो मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण दर 2.17 प्रतिशत रही. विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि पिछले दिन 13,772 परीक्षण किए गए, जिनमें 299 नए मामले सामने आए.
जयपुर, राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना 262 नए मामले सामने आए हैं. वहीं झालावाड़ में कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. राज्य में 424 मरीजों के रिकवर होने के बाद सक्रिय मामले कम होकर 2,331 रह गए.
देहरादून में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय बना है. कोरोना के मामले जिले में जरूर कम हुए हैं, लेकिन डेंगू लगातार डरा रहा है और विभाग के लिए चिंता का सबब बना है. दून में शुक्रवार को ही पांच नए मामले सामने आए हैं.
जिले में अभी तक इस सीजन में 43 मामले डेंगू के सामने आए हैं. इनमें 40 फीसदी यानि 17 मामले ऋषिकेश क्षेत्र के चंद्रेश्वर नगर एवं चंद्रभागा के हैं. हालांकि इनमें से अधिकांश मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि जिले में अब तक 43 व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है.