देहरादून। सोमवार को एक भ्रष्ट अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। उत्तराखंड में शून्य भ्रष्टाचार की नीति के चलते उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यह कार्रवाई की है। इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रिश्वतखोर अधिकारी की सेवाएं समाप्त करने संबंधी आदेश जारी कर दिया।
भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त अधिकारी का नाम अनिल कुमार कुमार है। वह राज्य कर अधिकारी था। बताया गया है कि कई माह पूर्व अनिल कुमार देहरादून के कर विभाग में तैनात था। देहरादून में तैनाती के दौरान कुछ गाड़ियां सामान लेकर हरियाणा से देहरादून आयी थीं।
यह भी पढेंः मुलायम सिंह पार्थिव शरीर ले जा रही एम्बुलेंस देखकर भावुक हुए सपा कार्यकर्ता, कई के छलके आंसू
अनिल कुमार के खिलाफ शिकायत में कहा गया था कि जब ये गाड़ियां देहरादून के आशा रोडी चैक पोस्ट पर पहुंची थीं। वहां मौजूद कर अधिकारी अनिल कुमार ने चैंकिंग के नाम पर गाड़ी चालकों से रिश्वत मांगी थी। इसके बाद ही उन्हें आगे जाने दिया था। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी।
धामी ने शिकायत की जांच करायी तो रिश्वतखोरी के आरोप सही पाये गये। इसके बाद अनिल कुमार को निलंबित करके हल्द्वानी कर विभाग सम्बद्ध कर दिया गया था। अब मामले का पूरी जांच रिपोर्ट मिलने पर अनिल कुमार को बर्खास्त करने का आदेश जारी हुआ है।