Cracks in Houses:जोशीमठ के बाद औरैया में भी आयीं मकानों में दरारें, वजह जानेगी भूगर्भ विशेषज्ञों की टीम
जानकारी के मुताबिक जोशीमठ के बाद अब कस्बा औरैया मदार दरवाजा में भी कई मकानों में दरारें आयी। इसका पता चलने पर जिला अधिकारी औरैया पीसी श्रीवास्तव ने मामले का संज्ञान लिया। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण की जांच के लिए टीमें गठित कीं। नगर पालिका, लोनिवि, जल निगम सहित तीन टीमों के द्वारा जांच के बाद भी अभी तक कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला।
औरैया। उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद अब यूपी के जनपद औरैया स्थित के तमाम मकानों में दरारें आ गयीं। इसका कारण जिला प्रशासन नहीं पता नहीं सकी। इसकी वजह भूगर्भ विशेषज्ञों की टीम जानेगी।
जानकारी के मुताबिक जोशीमठ के बाद अब कस्बा औरैया मदार दरवाजा में भी कई मकानों में दरारें आयी। इसका पता चलने पर जिला अधिकारी औरैया पीसी श्रीवास्तव ने मामले का संज्ञान लिया। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण की जांच के लिए टीमें गठित कीं। नगर पालिका, लोनिवि, जल निगम सहित तीन टीमों के द्वारा जांच के बाद भी अभी तक कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला।
नगर पालिका के द्वारा मकानों को तीन दिन में गिराने के नोटिस भी चस्पा कर दिए गए। इसके बाद जिलाधिकारी औरैया पीसी श्रीवास्तव ने भूगर्भ विशेषज्ञों की टीम से जांच कराने की बात कही थी। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी भूगर्भ विशेषज्ञों की टीम जांच के लिए औरैया नहीं पहुंची है। इस लिए लोगों में लगातार आक्रोश देखा जा रहा था।
यह भी पढेंःAccused absconded: सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी कचहरी से फरार, चार माह बाद हुआ था गिरफ्तार
वहीं दूसरी कुछ लोगों के सुरक्षा को देखते हुए स्वयं मकान गिराना शुरु कर दिया। कई दिन बाद अब जिला प्रशासन ने फिर से मामले को संज्ञान में लेकर एडीएम औरैया एमपी सिंह को जांच के लिए भेजा, जिस पर एडीएम औरैया ने तहसील अधिकारियों के साथ पहुँचकर घरों के अंदर जाकर जांच की।
एडीएम औरैया ने बताया कि सोमवार को भूगर्भ विशेषज्ञों की टीम जांच के लिए औरैया आयेगी। जिला अधिकारी के द्वारा जांच टीम से बात की गई है। जांच के बाद ही कुछ निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि मकानों में आई दरारों की असली वजह क्या है। वहीं मुआवजे को लेकर अपर जिला अधिकारी औरैया ने बताया कि जांच के बाद जो रिपोर्ट तैयार होगी, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी तक भूगर्भ विशेषज्ञों की टीम ना पहुंचने पर लोगों में आक्रोश भी देखा गया।