CRPF Bike Rally: सीआरपीएफ की महिला कमांडो बाइक रैली पहुंची आगरा, मंत्री बघेल ने की अगवानी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल ने कहा कि इस बाइक रैली के माध्यम से सीआरपीएफ की चुनिंदा महिला सैनिक महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रही हैं । यह रैली दिल्ली से शुरु हुई है और 25 मार्च को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचकर समाप्त होगा। इस दौरान रैली 1800 किलोमीटर का सफर तय कर किया जाएगा।
आगरा। दिल्ली से 1800 किलोमीटर का सफर तय कर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचने वाली सीआरपीएफ की महिला कमांडो बाइक रैली आगरा पहुंची। यहां पर फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी प्वाइंट पर फ्लेगिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। यहां पर केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बाइक रैली में शामिल कमांडो का स्वागत किया।
सीआरपीएफ की महिला कमांडो बाइक रैली महिला सशक्तिकरण को लेकर निकाली जा रही है। इस रैली में 75 महिला सैनिकों का दस्ता दिल्ली से जगदलपुर तक पहुंचेगा। कार्यक्रम का समापन 25 मार्च को जगदलपुर में समापन होगा।
यह भी पढेंःGender Changing: किन्नरों ने युवक का जबरन कराया लिंग परिवर्तन, पुलिस ने मारपीट का मामला बताया
सीआरपीएफ महानिदेशक (आईजी) राजेश कुमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर आगरा सेल्फी प्वाइंट पर सीआरपीएफ का बड़ा कार्यक्रम हुआ। इसमें केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने झंडी दिखाकर बाइक रैली में शामिल महिला कमांडो व अन्य जवानों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल ने कहा कि इस बाइक रैली के माध्यम से सीआरपीएफ की चुनिंदा महिला सैनिक महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रही हैं । यह रैली दिल्ली से शुरु हुई है और 25 मार्च को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचकर समाप्त होगा। इस दौरान रैली 1800 किलोमीटर का सफर तय कर किया जाएगा।