करियरन्यूज़

सीयूईटी यूजी के नतीजे घोषित, 22 हजार अभ्यर्थियों को मिले 100 परसेंटाइल

CUET UG Result 2023 Declared: स्नातक दाखिले की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी यूजी) में इस बार 22,824 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिला है। सबसे अधिक अंग्रेजी विषय में 5,685 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिला है। उसके बाद जीव विज्ञान और अर्थशास्त्र विषय में क्रमश: 4,850 और 2,836 को सौ परसेंटाइल मिला है। वहीं, हिंदी में सिर्फ 102 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिला है। इन्हीं अंको के आधार पर 250 विश्वविदधालयों में स्नातक में दाखिले मिलेंगे।

CUET Result 2023 (OUT) Live ! CUET Result 2023 (Out): Direct Link, Merit List 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 15 जुलाई शनिवार को सीयूईटी यूजी के नतीजे घोषित कर दिए है। यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने एनटीए को समय से प्रवेश परीक्षा कराने और परिणाम जारी करने के लिए बधाई दी है। इन्हीं नतीजों के आधार पर संबद्ध विश्वविद्यालय और संस्थान मेरिट सूची तैयार करेंगे। सीयूईटी यूजी के प्राप्तांक के आधार पर विश्वविद्यालय काउंसलिंग का अपने स्तर पर फैसला लेंगे।

इन विषयों में 100 परसेंटाइल लाने वाले अधिक छात्र
बायोलाजी , अंग्रेजी के साथ बिजनेस स्टडीज, इतिहास, एकाउंटेंसी, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र जैसे विषयों में सबसे अधिक स्टुडेंटस ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं, जनरल टेस्ट (general test) के पेपर में भी लगभग 36 छात्रों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है।

2200 से अधिक विशेषज्ञ परीक्षा में हुए थे शामिल
इस परीक्षा में NTA ने 2200 से अधिक विषय विशेषज्ञों की मदद ली थी। अंग्रेजी के साथ 13 भारतीय भाषाओं में परीक्षा कराने के लिए करीब 800 अनुवादकों की भी सेवाएं ली गईं। एग्जाम के लिए 2305 प्रश्नपत्र और 1.5 लाख से अधिक सवाल तैयार कराए गए थे।

CUET UG Result 2023 Updates: Results declared ! CUET UG Result 2023

82000 से अधिक छात्र हुए बिहार क्वॉलीफाई
CUET UG 2023 में बिहार के 82000 207 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किया है। 100 परसेंटाइल राज्य के 275 से अधिक छात्रों ने स्कोर किया है। राज्य के सबसे अधिक छात्र अंग्रेजी में सफल हुए हैं। इसके बाद राजनीति विज्ञान और तीसरे नंबर पर इकोनॉमिक्स है। साइंस में मैथ और फिजिक्स के बाद तीसरे नंबर पर केमिस्ट्री पढ़ने वालों की संख्या है। NTA के अधिकारियों के मुताबिक बिहार के युवा सबसे अधिक दिल्ली यूनिवर्सिटी (delhi university) को पसंद किये हैं, दूसरे नंबर पर BHU है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button