राजनीति

CWC Meeting: इस दिग्गज नेता के नाम पर लग सकती है नेता प्रतिपक्ष की मुहर

CWC Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हो चुका है जिसके बाद आज शनिवार शाम को कांग्रेस कार्यसमिति की दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल के साथ बैठक होगी। इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों के चेयरपर्सन का चुनाव होगा, कांग्रेस चेयरपर्सन के पद पर फिलहाल सोनिया गांधी हैं और दोबारा उनको ही चुना जाना तय हो चुका है लेकिन कहानी में एक नया मोड़ है क्योंकी तमाम सांसद राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी का नेता बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। इस बैठक के लिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे CWC के बैठक के लिए पहुंच चुके है।

बता दें कि इस बार सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के लिए कांग्रेस नेता को आधिकारिक तौर पर नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिल जाएगा। कांग्रेस ने इस लोकसभा चुनाव 2024 में 99 सीटें जीती हैं और नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए सबसे बड़े विपक्षी दल के पास कम से कम 10% यानी 55 सीटों की संख्या होनी चाहिए। साथ ही इस पद के लिए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को सबसे बड़े दावेदार माना जा रहा है और पार्टी के अंदर से भी आवाज उठ रही है कि राहुल गांधी को ही नेता प्रतिक्ष के रुप में चेयरपर्सन की कमान संभालनी चाहिए।

कांग्रेस नेताओं की मांग

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कहा कि हम चाहते हैं कि राहुल गांधी सदन में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाएं साथ ही CWC की बैठक के लिए दिल्ली आएं कांग्रेस सांसद डीन कुरियाकोस ने भी कहा है कि राहुल गांधी ही नेता प्रतिपक्ष बनेंगे लेकिन अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बनेंगे या नहीं।

नेता प्रतिपक्ष की भूमिका

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष हाउस बिजनेस एडवाइजरी कमेटी का हिस्सा होता है और एक पैनल के रूप में काम करता है जो कुछ प्रमुख पदाधिकारियों का चयन करता है। इस भूमिका में प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष के बीच नियमित बातचीत शामिल होती है। अब देखना ये होगा कि राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी दोनों एक दूसरे के साथ कैसे काम करते हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button