Crime News: रहस्यमयी हालत में मिला ग्रेजुएशन की छात्रा का शव, घर से निकली थी शौच के लिये।
लखनऊ कमिश्नरी क्षेत्र के साउथ क्षेत्र का है. जहां एक ग्रेजुएशन की छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थिति में खेत में पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते मौके पर गांव वालों की भीड़ लग गई.
लखनऊ: यूपी पुलिस महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लाख दावे करें लेकिन प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. (Crime) मामला राजधानी लखनऊ कमिश्नरी क्षेत्र के साउथ क्षेत्र का है. जहां एक ग्रेजुएशन की छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थिति में खेत में पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते मौके पर गांव वालों की भीड़ लग गई. जिसकी सूचना लखनऊ के थाना नगराम को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है.
परिजनों की माने को छात्रा सुबह घर से शौच के लिये निकली थी. लेकिन जब वो काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु कर दी. लेकिन जैसे ही परिजनों के सूचना मिली की उनकी बेटी का शव खेत में संदिग्ध अवस्था में पड़ा है (Crime) . तो पूरे पिरिवार में कोहराम मच गया. छात्रा के शव के पास से पानी का डिब्बा वे चप्पल गायब थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है.
डीसीपी साउथ राहुल राज के मुताबिक, मृतका शौच के लिए घर से बाहर निकली थी जोकि बीए सेकंड ईयर की छात्रा थी और मोहनलालगंज के विद्यालय में पढ़ती थी.फिलहाल मृतक लड़की के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं.शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.फील्ड यूनिट को साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए लगाया गया है।परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा