ट्रेंडिंगन्यूज़

शिंदे गुट के दीपक केसरकर ने कहा, उद्धव को जनता के अपमान पर उनकी ही भाषा में देगें जवाब

मुंबई: एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता-विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि हमारे साथ के सभी विधायक और नेता सच्चे शिवसैनिक हैं। हमारे हाथों मे शिव बंधन का धागा बंधा है। उन्होने कहाकि हमारा बाला साहब के साथ प्रेम और निष्ठा का अटूट नाता है और रहेगा।

केसरकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाये जाने के आरोप में शिवसेना से निष्कासित किये जाने पर महाराष्ट्र की जनता का अपमान बताया। शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि शिवसेना प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जनता के अपमान कनरे पर उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब दिया जाएगा। उन्होने शिवसेना प्रवक्ता द्वारा एकनाथ शिंदे को शिवसेना का मुख्यमंत्री मानने से इंकार करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री किसी दल का नहीं, बल्कि सबका होता है।

ये भी पढ़ें- एनआईए करेगी दवा कारोबारी उमेश प्रहलाद राव कोल्हे हत्याकांड की जांच, अमरावती सांसद ने की थी मांग

विधायक दीपक केसरकर ने आगे कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी इच्छानुसार किसी भी दल में जाने अथवा किसी का भी समर्थन करने का अधिकार है, इसलिए हमारी लडाई किसी से कोई लड़ाई नहीं थी, राज्य के विकास और जनता के हितों की अनदेखी करने वालों से थी। उनका कहना था कि हमें शिवसैनिक होने का प्रमाण प्रस्तुत करने की जरुत नहीं है, जनता सब जानती है कि कौन बाला साहब के सिद्धांतों का पालन करने वाला
सच्चे शिवसैनिक हैं।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button