नई दिल्ली: नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार बुरी तरह फंस गयी है। भाजपा ने गलत आबकारी नीति को लेकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल ने खुद के फंसते देख सारा दोष उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर थोंप दिया है, जबकि मनीष सिसोदिया खुद का बचाव करते हुए गलत आबकारी नीति के लिए पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आबकारी नीति की आड़ में बड़ी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.
इसके कुछ घंटे बाद ही वर्तमान एलजी ने वीके सक्सेना ने बडी कार्रवाई करते हुए अनिल बैजल के कार्यकाल में तैनात रहे आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्णा, उपायुक्त आनंद कुमार तिवारी सहित 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिये हैं। दिल्ली सरकार की खराब आबकारी नीति के संबंध में वर्तमान में सीबीआई जांच कर रही है। भाजपा के नई आबकारी नीति को सवाल खड़ा करने के चलते केजरीवाल की सरकार को आबकारी नीति वापस लेनी पड़ी थी।
इम मामले में भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्विट करके कहा कि अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी सत्येन्द्र जैन कै पास जेल जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए, क्योंकि सीबीआई जांच में सिसोदिया का फंसना तय है। उधर दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी का कहना है कि केजरीवाल ने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए दिल्ली को शराब के माध्यम से बर्बाद करने की योजना थी, लेकिन वह अपनी कुत्सित प्रयास में सफल नहीं हो सके हैं। दिल्ली की जनता के सामने आप सरकार बेनकाब होती जा रही है।