खेत-खलिहानन्यूज़बड़ी खबर

अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी,पुलिस ने अभी तक सांसद बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं किया

Wrestlers Protest News: कुछ महीना पहले देश की नामी महिला कुश्ती खिलाडियों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष गोंडा के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था और जंतर -मंतर पर कई दिनों तक धरना भी दिया था। देश की इन नामी अंतरराष्ट्रीय महिला रेसलर का साथ कई पुरुष पहलवानो ने भी दिया था और मामले कराने की मांग की थी। लेकिन सरकार ने और खासकर खेल मंत्रालय ने महिलाओं कोई कार्रवाई नहीं किया। इस मामले की जांच करने का वादा किया गया। लेकिन अभी तक वह जांच रिपोर्ट सामने नहीं आयी।


परेशान होकर फिर से सभी महिला खिलाडी और उसके समर्थक दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना रत हैं। दो दिन हो गए लेकिन अभी तक किसी कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है। महिला खिलाडियों ने सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करने का आवेदन भी दिया है लेकिन अभी तक एफआईआर भी दर्ज नहीं हुआ। सरकार के इस रवैये की काफी आलोचना हो हो रही है।


इधर बीती देर रात विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने एक वीडियो जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे उनका साथ दें। पहलवान बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया है कि शिकायत किये 48 घंटा से ज्यादा हो गए मगर एफआईआर दर्ज नहीं हुआ। अब हम सभी पार्टी का स्वागत करते हैं। बीजेपी ,कांग्रेस और आप जैसी पार्टी के लोग भी हमारा समर्थन कर सकते हैं। बता दें कि पहलवानो ने पिछले धरना के दौरान पोलिटिकल सहयोग लेने से मना किया था। उन्हें लगा था कि इस मामले को सरकार निपटा देगी। सरकार ने आश्वासन तो दिया लेकिन खिलाड़ियों को कोई राहत नहीं मिली।


अब जानकारी मिल रही है कि दिल्ली पुलिस भी हरकत में आ गई है। दिल्ली पुलिस को लग रहा है कि जनता के मन में यह बात घर कर रही है कि दिल्ली पुलिस सरकार के दबाब में है और दवाब की वजह से ही एफआईआर दर्ज नहीं हो रहा है। क्योंकि मामला बीजेपी के एक कद्दावर सांसद से जुड़ा है। उधर बीजेपी की परेशानी यह है कि अगर बृजभूषण पर कोई कार्रवाई होती है तो चुनावी साल में उसकी जग हसाई तो होगी ही, बीजेपी के खिलाफ विपक्ष और भी बड़ा आंदोलन खड़ा कर सकता है। birjbhusan new update


बता दें कि इन महिला खिलाडियों के समर्थन में अब सत्यपाल मलिक भी खड़े हो गए हैं। उन्होंने पूछा है कि सरकार किस मुँह से बेटी बचाव का नारा देती है ?देश की बेटियां तो पिछले तीन महीने से न्याय के लिए भटक रही है। देश के भविष्य से खिलवाड़ सिर्फ इसलिए किया जा रहा है कि जिस पर आरोप लग रहे हैं ,वह बीजेपी का सांसद है।update about jantar mantar news

Read Also: Kenya Superstition News: अंधविश्र्वास ने ली 47 लोंगो की जान ! ईसाई पादरी ने कहा था भूखा रहो.. होगी Jesus से मुलाकात

उधर अब कई पार्टियां भी महिला खिलाडियों को समर्थन देने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि अगर महिलाओं का यह मसला राजनीतिक रंग ले लिया तो बीजेपी की परेशानी और भी बढ़ सकती है। अब बीजेपी आगे क्या कुछ करती है इसे देखना होगा। लेकिन महिला खिलाडियों ने साफ़ कह दिया है कि पहले एफआईआर दर्ज हो फिर को बात सरकार से होगी।protest in delhi

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button