UP News: यूपी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर भ्रष्टचारियों पर सख्त कार्रवाई करने का काम कर रही है तो वही आज भी जिले की तमाम ग्राम पंचायतों में विकास के लिए आये धन का भ्रष्टाचार किया जा रहा है और जब ग्रामीण इसकी शिकायत करता है तो उसे धमकी भी दी जाती है जिसके चलते ग्रामीण खामोश रह कर उनकी बेहतर सुविधाओं के लिए आये पैसे को ग्राम प्रधान और भ्रष्टचारियों कि जेब मे जाता है देखता रहता है और इस बात की आस लगाए रहता है कि कभी कोई अधिकारी इन भ्रष्टचारियों पर कार्यवाही करेगा।
ताजा मामला जनपद के अकबरपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत तिगाई का है जहां विकास कार्य बिना कराए ही ग्राम पंचायत के खाते से पैसा निकाल कर भ्रष्ट्राचार कर लिया गया और धरातल पर कोई भी कार्य नही कराया गया जिसकी शिकायत पहले भी ग्रामीण कर चुके है लेकिन इस बार ओम नारायण यादव ने हलफनामे पर लिखित शिकायत कर ग्राम प्रधान को शिकायत जिले के अधिकारियों से की है और कार्यवाही की मांग की है ओम नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में तमाम ऐसे कार्य है जो धरातल पर नही है और उनका भुगतान कर लिया गया है ओम नारायण ने बताया मनरेगा.
Read Also: गाजियाबाद के संजय नगर रामलीला ग्राउंड पहुंचे आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी!
शौचालय, आवास, जैसी तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं तिगाई ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है अगर कोई प्रधान की शिकायत करता भी है तो उसे धमकी मिलती है जनता का पैसा जिससे गांव का विकास होना चाहिए उसे बर्बाद होता देख ओम नारायण ने मामले की शिकायत जिले के अधिकारियों से की है और कार्रवाई की मांग की है।वही इस पूरे मामले को लेकर जनपद को मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने बताया उत्तर प्रदेश पंचायतीराज अधिनियम के तहत जब भी की प्रधान की शिकायत शपथपत्र के माध्यम से की जाती है तो विधिवत उकी कमेटी बनाकर जांच कराई जाती है और प्रारम्भिक जांच के बाद प्रधान को नोटिस और जांच में मील तथ्यो के आधार पर आवश्यक कार्यवाहीं की जाती है। तिगाई का मामला सामने आया है पीड़ित की शिकायत के आधार पर जांच और कार्यवाही की जाएगी।