देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में दो दर्जन से अधिक प्रस्ताव पास हुए। इनमें कई महत्वपूर्ण निर्णय भी शामिल हैं। धामी सरकार ने ऋषिकेश एम्स की ब्रांच के लिए कुमायूं के किच्छा में 100 एकड़ जमीन निःशुल्क देने का निर्णय लिया है।
इसके साथ ही उत्तराखंड में एसएमएमई को तहत निवेश करने वाले 100 निवेशकों को भी सब्सिटी का लाभ मिलने संबंधी प्रस्ताव पास किया है। अब वे निवेश भी सब्सिटी का लाभ ले सकेंगे, जिन्होने राज्य में 2015 में एसएमएमई नीति के तहत उद्योग तो स्थापित किये थे, लेकिन किसी कारणवश वे एसएमएमई के लिए प्री रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये थे।
बुधवार को धामी मंत्रिमंडल की बैठक में दर्जनों प्रस्ताव पास हुए। इनमें मुख्य प्रस्तावों में जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी के दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख से बढाकर 10 लाख करना, हरिद्वार जनपद के निजी विश्वविद्यालय रुड़की विश्वविद्यालय का नाम बदलकर हरिद्वार विश्वविद्यालय करना, उत्तराखंड लॉजिस्टिक नीति प्रस्ताव पास होना, आवास, पैट्रोल पंप का लैंडयूज चेंज करने की विसंगति दूर करने आदि शामिल हैं।
इनके अलावा आईटी नियामवली में संशोधन कर प्रमाण-पत्र हासिल करन के शुल्क 20 रुपये से बढाकर 50 रुपये करने, स्कूल में बिना सूचना 60 दिनों की अनुपस्थिति दिनों को घटाकर महज 30 दिन तक लगातार पर उसे आउटऑफ स्कूल मानने, अटल आवास योजना में पीएम आवास की तरह पैसा मिलने जैसे प्रस्ताव भी पास हुए।
बुधवार को धामी मंत्रिमंडल की बैठक में दर्जनों प्रस्ताव पास हुए। इनमें मुख्य प्रस्तावों में जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी के दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख से बढाकर 10 लाख करना, हरिद्वार जनपद के निजी विश्वविद्यालय रुड़की विश्वविद्यालय का नाम बदलकर हरिद्वार विश्वविद्यालय करना, उत्तराखंड लॉजिस्टिक नीति प्रस्ताव पास होना, आवास, पैट्रोल पंप का लैंडयूज चेंज करने की विसंगति दूर करने आदि शामिल हैं।
इनके अलावा आईटी नियामवली में संशोधन कर प्रमाण-पत्र हासिल करन के शुल्क 20 रुपये से बढाकर 50 रुपये करने, स्कूल में बिना सूचना 60 दिनों की अनुपस्थिति दिनों को घटाकर महज 30 दिन तक लगातार पर उसे आउटऑफ स्कूल मानने, अटल आवास योजना में पीएम आवास की तरह पैसा मिलने जैसे प्रस्ताव भी पास हुए।