ट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़

Dharm Sansad:जंतर-मंतर पर बागेश्वर बाबा के समर्थन में धर्म संसद, साधु-संत, महिलाएं, समर्थकों ने लिया हिस्सा

बागेश्वर धाम से जुड़े उनके अनुयायियों व साधु-संतों ने धर्म ससंद का आयोजन कर सनातन धर्म के विरोधियों को चुनौती दी है। बाबा के समर्थकों का कहना है कि भारत में कुछ लोग सनातन धर्म को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे किसी की कीमत पर न तो बाबा बागेश्वर धाम को बदनाम होने देंगे और न ही अपने सनानत धर्म का अपमान बर्दाश्त करेंगे।

नई दिल्ली। रविवार को जंतर मंतर पर बागेश्वर सरकार उर्फ पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के समर्थन में धर्म संसद आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। धर्म ससंद में देश के साधु संतों के अलावा भारी संख्या में धीरेन्द्र शास्त्री के समर्थक पहुंचे। धर्म संसद में महिलाओं ने धार्मिक गीत गाये, वहीं मंच को हनुमान जी के स्वरुप में एक कलाकार ने नृत्य भी किया।


बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर गांव के गढा के बालेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पिछले कुछ समय से मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं। वे मीडिया में तब ट्रेंडिंग करने लगे थे, जब पिछले माह नागपुर (महाराष्ट्र) की एक समिति ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। बाबा बालेश्वर सरकार पर धर्म की आड़ में चमत्कार करने के नाम पर अंध विश्वास फैलाने का आरोप लगाया गया था।

यह भी पढेंः Pakistan Former President: पाक पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, दुबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस


पुलिस में समिति की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज होने पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने साधी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि वे कुछ नहीं करते, लेकिन जब वे बागेश्वर धाम की गद्दी पर बैठते हैं, तो वे वही करते व बताते हैं, जो बाला जी महाराज उन्हें निर्दैशित करते हैं।
इसके बाद बालेश्वर सरकार ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर राष्ट्रभक्ति का नारा देकर देश भर में सनसनी मचा दी थी। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने नेता जी सुभाष चन्द्र के नारे की तर्ज पर अपने समर्थकों से कहा था कि आप मेरा साथ दो, हम आपको हिन्दू राष्ट्र देंगे। उनके इस बयान के बाद देश में राजनीति भी शुरु हो गयी थी।

धीरेन्द्र शास्त्री ने इसके बाद कहा था कि भारत हिन्दू राष्ट्र था और हिन्दू राष्ट्र ही रहेगा। बस इसकी घोषणा होना बाकी है। इसके बाद देश विरोधी ताकतें उनके विरुद्ध सक्रिय हो गयी थीं, लेकिन उनके समर्थकों व मीडिया की सकारात्मक भूमिका से बाबा बागेश्वर के विरोधियों को मुंह की खानी पड़ी थी।


बागेश्वर धाम से जुड़े उनके अनुयायियों व साधु-संतों ने धर्म ससंद का आयोजन कर सनातन धर्म के विरोधियों को चुनौती दी है। बाबा के समर्थकों का कहना है कि भारत में कुछ लोग सनातन धर्म को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे किसी की कीमत पर न तो बाबा बागेश्वर धाम को बदनाम होने देंगे और न ही अपने सनानत धर्म का अपमान बर्दाश्त करेंगे।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button