Sliderउत्तर प्रदेशक्राइमट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Bahraich Encounter: एनकाउंटर के बाद एडीजी की पहली प्रतिक्रिया पर सीएम ने दिए निर्देश?

Did CM give instructions on ADG's first reaction after the encounter?

Bahraich Encounter: बहराइच में हुई हिंसा के दौरान राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी गुरुवार को एनकाउंटर में मारे गए। यूपी पुलिस और एसटीएफ ने हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है। आरोपी सरफराज और तालिब को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। इस एनकाउंटर के बाद सरफराज बुरी तरह घायल हो गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बीच एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि पता चला है कि मुठभेड़ हुई है। जैसे ही आगे की जानकारी मिलेगी, मैं शेयर करूंगा। ये लोग नेपाल भागने की फिराक में थे, इसीलिए मुठभेड़ हुई। पांच नामजद लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमीद, अफजल, सरफराज और तालिब को गिरफ्तार किया गया है।

इस एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ को इस मामले की जानकारी दी गई है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री को फोन पर बातचीत कर अपडेट दिया है। कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी मुख्यालय में बड़ी बैठक चल रही है। बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

सीएम योगी ने दिए निर्देश

उधर, इस मुठभेड़ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इस हिंसा के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सफराज और तालिब की हालत गंभीर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति के बाएं पैर में तो दूसरे के दाहिने पैर में गोली लगी।

इस मुठभेड़ के बाद बहराइच और आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, गुरुवार को पांचवें दिन इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और किसी भी तरह की भ्रामक सूचना पर विश्वास न करने की अपील की है।

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button