नई दिल्ली: गर्मियों की छुट्टियों से न केवल बच्चे बल्कि उनके मां-बाप की खुशी का ठिकाना नहीं होता है. गर्मी का मौसम आ गया है. गर्मी आते ही लोग गर्मियों की छुट्टी की प्लानिंग करने लग जाते है. परिवार को भी एक साथ क्वालिटी टाइम बिताने का अच्छा मौका मिल जाता है. ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों में भारत की कई जगहों पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिलता है.
यहां पढे़ं- IndiGo एयरलाइंस पर 5 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला?
अगर आप इस समर वेकेशन पर कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे है और आप ऐसी जगह ढ़ूढ रहे है जहां आपको गर्मी परेशान न करें तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. कुछ जगह आप जहां पर घूमना का सोचते है तो न सोचे क्योंकि गर्मी में इन जगहों पर जाने का कोई फायदा नहीं है. आइये आपको बताते है उन जगहों के बारे में जहां घूमने के लिए जाना आपके किसी काम का नहीं है.
आगरा
ताजमहल को देखने के लिए भारत के अलग-अलग जगहों के अलावा विदेशों से भी लोग आते हैं. इस समय आगरा का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस है. ताजमहल हर मौसम में काफी खूबसूरत दिखाई देता है. जिसे देखकर दिल को सुकून भी मिलता है. लेकिन अगर आपको घूमना पसंद है तो गर्मी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं तो इस जगह गलती से भी न जाएं.
अमृतसर
अमृतसर स्वर्ण मंदिर के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है इसके अलावा, यहां का खाना, जूतियां और फुलकारी के दुप्पटे और सूट लोगों को काफी पसंद आते हैं. लेकिन इस मौसम में यहां गर्मी काफी ज्यादा पड़ती है. ऐसे में आप इस जगह पर इस मौसम में जाने की बजाय सर्दियों में जाएं.
गोवा
गोवा के बीच से हर किसी को प्यार है. लेकिन अगर आपको गर्मी नहीं पसंद है तो यहां जाने से आपको बचना चाहिए. क्योंकि यहां गर्मी बहुत ज्यादा पड़ती है.
जैसलमेर
जैसलमेर को भारत की गोल्डन सिटी के नाम से जाना जाता है. जैसलमेर अपनी येलो और गोल्डन रेत के लिए जाना जाता है. जैसलमेर राजस्थान की कुछ खूबसूरत जगहों में से एक है. गर्मियों के दिनों में जैसलमेर का तापमान 42 डिग्री पहुंच जाता है. इसलिए अगर आपको गर्मी नहीं पसन्द तो गलती से भी न जाएं.
खजुराहो
खजुराहो भारत के मध्य प्रदेश में स्थित है. यह जगह अपने प्राचीन और मध्यकालीन मंदिरों के लिए विश्वविख्यात है. आर्ट लवर्स के लिए यह जगह काफी अच्छी है लेकिन जिन्हें धूप और गर्मी में घूमना पसंद नहीं है उन्हें यहां मजा नहीं आएगा. यहां तापमान 40 से 45 डिग्री जाता है.