दुधवा नेशनल पार्कः शीत कालीन पर्यटन सत्र की शुभारंभ, पर्यटकों के लिए खुले पार्क के द्वार
टाइगर रिजर्व क्षेत्र के शीतकालीन सत्र का आगाज हो चुका है। मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। दूधवा टाईगर रिजर्व के किशनपुरत क्षेत्र में बाघों की साइटिंग होती है। हालांकि इस बार पर्यटक की जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।
लखीमपुर खीरी। दुधवा नेशनल पार्क में मंगलवार को पर्यटन सत्र का आयोजन हो रहा है। वन मंत्री फीटा काटकर इसका शुभारंभ करेंगे। इसके बाद दुधवा नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया।
तराई में मौजूद दुधवा टाइगर रिजर्व मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा पार्क प्रशासन की ओर से इसके व्यापक इंतजाम किए गये हैं।
यह भी पढेंः पूर्व सीएम हरीश रावत बोले-भाजपा हरिद्वार को राज्य का हिस्सा नहीं मानती!
टाइगर रिजर्व क्षेत्र के शीतकालीन सत्र का आगाज हो चुका है। मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। दूधवा टाईगर रिजर्व के किशनपुरत क्षेत्र में बाघों की साइटिंग होती है। हालांकि इस बार पर्यटक की जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।
आपको बता दें कि दुधवा नेशनल पार्क अपने अद्भुत सौंदर्य के लिए देश-विदेश में मशहूर है। दुधवा नेशनल पार्क के पर्यटन सत्र का शुभारंभ वन मंत्री अरुण कुमार करेंगे।