ED arrested Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी प्रयागराज कोर्ट में पेश, दो सप्ताह की कस्टडी मांगी
मुख्तार अंसारी पूर्वांचल का माफिया है। वह पांच बार विधायक रहा है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में करीब 50 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इन मुकदमों में हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, जमीन पर अनाधिकृत कब्जा करने संबंधी केस भी शामिल हैं। उसो अधिकांश मामलों में राहत मिली है। लेकिन मुख्तार अंसारी पहली बार धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के तहत फंसा है।
बांदा। बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। ED ने स्पेशल कोर्ट से मुख्तार अंसारी मांगी दो सप्ताह की कस्टडी मांगी है।
मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा जेल से प्रयागराज कोर्ट लाया गया। इस पेशी के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट से मुख्तार अंसारी को खिलाफ प्रोटक्शन वारंट (Protection Warrant) कराया था। दरअसल ED को मुख्तार के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल करनी है। इसलिए इससे पहले ED मुख्तार से पूछताछ पूरी करना चाहती है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिछले साल मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था। यह मामला एक जमीन पर कब्जा कराने से संबंधित है। इस मामले में मुख्तार का बेट अब्बास अंसारी व साला आसिम रजा भी आरोपी है। अब्बास अंसारी इस मामले में चित्रकूट की जेल और आसिम रजा नैनी की सेंट्रल जेल में बंद है।
यह भी पढेंः Acid Attack on Girl Student:बाइकर्स ने द्वारका में छात्रा पर तेजाब फेंका, पीड़िता सफदरजंग में भर्ती
बता दें कि मुख्तार अंसारी पूर्वांचल का माफिया है। वह पांच बार विधायक रहा है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में करीब 50 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इन मुकदमों में हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, जमीन पर अनाधिकृत कब्जा करने संबंधी केस भी शामिल हैं। उसो अधिकांश मामलों में राहत मिली है। लेकिन मुख्तार अंसारी पहली बार धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के तहत फंसा है। इस मामले में उसका बचना आसान नहीं होगा।
ED ने मुख्तार अंसारी इस मामले में नबंवर, 2021 में जेल में जाकर पूछताछ की थी। इसके बाद उसके दोनो बेटों व भाईयों से भी पूछताछ की गयी। अब प्रवर्तन निदेशालय से अधिकारी मुख्तार के क्रॉस पूछताछ करना चाहती है। इसलिए उसके दो सप्ताह की कस्टडी चाहती है।