ED Raid : AAP के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा आज सुबह ED की कार्रवाई का निशाना बने। AAP नेता मनीष सिसोदिया ने इस कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मोदी जी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर आज यानि 7 अक्टूबर सोमवार की सुबह ED की रेड पड़ी है। जिसको लेकर आप नेता मनीष सिसोदिया ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए X पर लिखा कि मोदी जी ने अपने तोते-मैना खुले छोड़ दिए हैं।
आप डरने वाली नहीं है’
मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पिछले 2 वर्षों के दौरान उन्होंने सत्येंद्र जैन, संजय सिंह, मेरे और अरविंद केजरीवाल के घरों पर छापे मारे थे। कहीं भी कुछ भी नहीं मिला। लेकिन पूरी शिद्दत से मोदी जी की एजेंसियां एक के बाद एक फर्जी केस बनाने में लगी हुई हैं। ये लोग आम आदमी पार्टी को कमजोर करने के लिए कुछ भी करने से नहीं चूकेंगे। वे चाहे जितनी कोशिश कर लें, आम आदमी पार्टी के लोग कभी हार नहीं मानेंगे, कभी नहीं बिकेंगे और कभी पीछे नहीं हटेंगे।
कौन हैं संजीव अरोड़ा?
राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा एक सफल बिजनेसमैन भी हैं, पिछले तीन दशकों से व्यापार की दुनिया में धाक जमा रहे हैं। 10 अप्रैल 2022 को आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद चुने गए अरोड़ा का बिजनेस एक्सपोर्ट से जुड़ा है। पंजाब से राज्यसभा पहुंचे अरोड़ा रितेश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक हैं। उन्होंने अमेरिका में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए उन्होंने वर्जीनिया में भी अपना ऑफिस खोला है।साल 2006 में रियल एस्टेट में कदम रखते हुए उन्होंने रितेश प्रॉपर्टीज एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RPIL) की स्थापना की।
चंडीगढ़ रोड पर स्थित उनका हैम्पटन बिजनेस पार्क और हैम्पटन होम्स 70 से ज्यादा कंपनियों का केंद्र है। साल 2018 में उन्होंने महिलाओं के आउटफिट ब्रांड ‘फेमेला’ की शुरुआत की। इसके बाद 2019 में उन्होंने टेनेरॉन लिमिटेड नामक एक नॉन-फेरस मेटल कंपनी की स्थापना की थी।