ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

झारखंड सीएम के करीबी के घर से ईडी को 2 एके-47 राइफल बरामद, नक्सलवादियों से संबंधों की आशंका

रांची। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के अधिकारियों ने बुधवार को झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के एक करीबी प्रेम प्रकाश के घर छापा मारा। ईडी के अधिकारियों को उम्मीद थी कि हेमंत सोरेन के एक करीबी के घर में रखे लॉकर से बड़ी रकम मिल सकती है, लेकिन अधिकारी उस समय भौंचक्के रह गये, जब उन्हें लॉकर से नकदी की बजाय दो एके-47 राइफल बरामद हुई।

बता दें कि अवैध खनन मामले में ईडी ने कुछ समय पहले झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व बच्चू यादव को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ पीएमएलए के मामला दर्ज किया गया था। इन दोनों से पूछताछ के बाद बुधवार के ईडी ने रांची सहित झारखंड के 18-20 स्थानों पर छापेमारी की, जिनमें सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के ही हरमू, जोरंडा और अशोक नगर के ही 11 ठिकानों पर छापे मारे, जिसमें एक ठिकाने से अलमारी के लॉकर से दो एके-47 राइफलें बरामद हुई हैं।

यह भी पढेंः सेना के जवान को पत्नी ने पहुंचवाया हवालात, ससुराल वालों को धमकाने पहुंचा था

प्रेमप्रकाश के घर से अत्याधुनिक अवैध हथियार मिलने से स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी, हालांकि ईडी की छापेमारी के दौरान मौके पर सीआरपीएफ के जवान तैनात थे। प्रेम प्रकाश के घर से गैर लाइसेंसी व प्रतिबंधित हथियार मिलने से उनकी मुसीबत बढ गयी हैं। ईडी को आशंका है कि बरामद हथियारों का संबंध नक्सलवादियों के साथ हो सकता है। बहराल इस ईडी के साथ-साथ अब प्रेम प्रकाश नागरिक पुलिस के शिकंजे में भी फंस गये हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button