ईडी का शिंकजाः ईडी ने सीएम झारखंड हेमंत सोरेन को भेजा समन, 3 नवंबर को होगी पूछताछ
अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खास मानी जाने वाली आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सोरेन के विशेष प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर भी आय से अधिक 42 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का मामला भी चल रहा है।
रांची : झारखंड में अवैध खनन मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) अब बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। इसी के तहत ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी शिंकजा कसने जा रही है। ईडी ने सीएम झारखंड हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए समन भेजा है। समन में उन्हें ईडी कार्यालय में 3 नवंबर को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है।
सूत्रों का कहना है कि झारखंड के मुख्यमंत्री से पूछताछ चेक बुक के आधार की होगी। दरअसल मुख्यमंत्री के विशेष प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर से ईडी को एक लिफाफा मिला था। इसमें दो चेक पर हस्ताक्षर थे, जबकि धनराशि नहीं लिखी गयी थी। पंकज को रिम्स में भर्ती के दौरान मुख्यमंत्री के नाम पर अधिकारियों को धमकाते हुए पकड़ा गया था।
यह भी पढेंः जिला जेल का बीमार कैदी अस्पताल में था भर्ती, पुलिसकर्मियों को चकमा दे फरार हुआ हत्यारोपी
ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ऐसे कई सबूत मिले हैं, जिनके बारे में जांच जरुरी है। सोरेन से इन्हीं बिन्दुओं पर पूछताछ करने के लिए ईडी केअधिकारी बृहस्पतिवार को उनसे पूछताछ करेंगे।
ईडी अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खास मानी जाने वाली आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सोरेन के विशेष प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर भी आय से अधिक 42 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का मामला भी चल रहा है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ रांची के हिनू एयरपोर्ट रोड स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पर होगी। पूछताछ के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था के लिए ईडी ने झारखंड के डीजीपी को पत्र लिखा है।
इस पत्र की एक प्रति केन्द्रीय रिजर्व सुरक्षा बल के अधिकारियों को भी भेजी गयी है। मुख्यमंत्री से ईडी द्वारा पूछताछ को लेकर राज्य में सियासत पर पारा गरमाया हुआ है।