नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों बड़ी मुसीबत में फंसती नज़र आ रही है. दरअसल, ईडी ने उनके ऊपर सुकेश चंद्रशेखर मनी लांड्रिग केस में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने जैकलीन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है.
ईडी ने जब्त की संपत्ति
दरअसल ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर मनी लांड्रिग केस में 7.27 करोड़ की संपत्ति अटैच की है.
सुकेश से गिफ्ट लेना पड़ा भारी
जब से जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर के रिश्ते का खुलासा हुआ है. एक्ट्रेस परेशानियों में घिरती ही जा रही है. सुकेश ने जैकलीन को जबरन वसूली के पैसे से 5.71 करोड़ के गिफ्ट दिए थे. और यहीं नहीं उन्होंने एक्ट्रेस के परिवार वालों को भी खुश करने के लिए महंगे तोहफे दिए थे. परिवार को सुकेश ने कई महंगे- महंगे तोहफे जैसे कार, डायमंड ज्वेलरी और भी कई चीजें दी थी. सुकेश के साथ जैकलीन भी ईडी के रडार पर थी.
और पढ़े- राम सेतु पोस्टर का उड़ा मजाक, फैंस ने अक्षय को बुलाया ‘विमल पान मसाला कुमार’
सुकेश ने कई महिलाओं से ठगी की
सुकेश कई महिलाओं से ठगी करता था. और उन्हीं पैसों से जैकलीन को कई मंहगे गिफ्ट देता था. एक साल से ईडी इस केस की जांच में लगी है. ईडी ने इस मामले में जैकलीन से कई बार पूछताछ कर चुकी है. ईडी के मुताबिक जैकलीन इस केस में आगे लंबा फंस सकती हैं.