करियरट्रेंडिंगपढ़ाई-लिखाई

टीजीटी और हॉस्टल वार्डेन के लिए बंपर भर्ती, जानें कहां और कैसे करें आवेदन

EMRS Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में टीजीटी (TGT) और हॉस्टल वार्डेन के 6329 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें टीजीटी (TGT) की 5660 , हॉस्टल वार्डेन पुरूष की 335 और हॉस्टल वार्डेन महिला की 334 वैकेंसी हैं। ये भर्ती ईएमआरएस स्टाफ सेलेक्शन एग्जाम (ESSE) 2023 के लिए की जाएंगी।

जानकारी के मुताबिक बता दें टीचिंग व नॉन टीचिंग (Teaching- non teaching) पदों पर बहाली के लिए एग्जाम NESTS आयोजित कर रहा है। इस भर्ती (EMRS Recruitment 2023) के लिए 18 अगस्त तक दी गई वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Read: Latest Job News in Hindi | News Watch India

पदों का विवरण

  • टीजीटी (TGT) भर्ती में गणित के 686, हिंदी के 606, सोशल स्टडीज के 670, इंग्लिश के 671, साइंस के 678 पद खाली हैं।
  • अन्य पद जैसे आर्ट, म्यूजिक, पीईटी फीमेल, पीईटी मेल, लाइब्रेरियन टीजीटी बंगाली, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मणिपुरी, उड़िया, तेलुगू, मराठी, उर्दू के हैं।
  • टीजीटी (TGT) पद के लिए 180 मिनट की और हॉस्टल वार्डेन पद के लिए 150 मिनट की परीक्षा होगी। बता दें OMR Based पेन पेपर एग्जाम होगा।

टीजीटी (TGT) पद के लिए योग्यता

  • संबंधित विषय के साथ (Graduation) ग्रेजुएशन, बीएड (B.ED) एवं सीटीईटी (CTET)।
  • हॉस्टल वार्डेन – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन या रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन ऑफ एनसीईआरटी से 4 साल का इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स
  • अधिकतम आयु सीमा- 18 से 35 वर्ष की बीच होनी चाहिए। एससी व एसटी (SC, ST) को 5 साल एवं ओबीसी (OBC) को 3 साल की छूट दी जाएगी।

वेतनमान

  • टीजीटी ( इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, साइंस, सोशल, सोशल स्टडीज, थर्ड लेंग्वेज, लाइब्रेरियन) लेवल 7, 44900- 142400 रूपये
  • अन्य टीजीटी (TGT) पद- आर्ट, म्यूजिक, पीईटी- लेवल 6, 35400- 112400
  • हॉस्टल वार्डन – लेवल 5, 29200- 92300 रूपये


आवेदन फीस

  • टीजीटी- 1500 रूपये
  • हॉस्टल वार्डेन-1000 रूपये
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और बेंचमार्क विकलांगता को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले EMRS की आधिकारिक वेबसाइट (official website) emrs.tribal.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद भर्ती सेक्शन पर जाएं।
  • टीजीटी (TGT), हॉस्टल वार्डेन पद के लिए आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • जनरेट की गई ID और Password का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
  • अपनी इच्छा के मुताबिक पद के लिए आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन पत्र जमा करें और एग्जाम शुल्क का भुगतान करें।
  • जमा किया हुआ आवेदन डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे प्रिंट निकाल लें।
Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button