EOS-09 Launching Failed: EOS-09 का प्रक्षेपण विफल, तकनीकी खराबी को लेकर इसरो ने कही ये बात
इसरो प्रमुख वी नारायणन ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में पीएसएलवी-सी61 के प्रक्षेपण के अवसर पर कहा, "यह मिशन अपने तीसरे चरण में विफल हो गया। हम अवलोकनों को देख रहे हैं और मिशन पूरा नहीं हो सका। हम आकलन करने के बाद वापस आएंगे।"
EOS-09 Launching Failed: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मिशन को बड़ा झटका लगा है। इसका अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (EOS-09) मिशन फेल हो गया है। इसरो प्रमुख वी नारायणन ने लॉन्च के बाद जानकारी देते हुए कहा कि EOS-09 मिशन अपने उद्देश्य में फेल हो गया। हम इसकी जांच कर रहे हैं और खामियों का पूरा विश्लेषण करने के बाद इस बारे में जानकारी देंगे।
इसरो प्रमुख वी नारायणन ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में पीएसएलवी-सी61 के प्रक्षेपण पर कहा, “यह मिशन अपने तीसरे चरण के दौरान विफल हो गया। हम इस पर अवलोकन देख रहे हैं और मिशन पूरा नहीं हो सका। हम इसका आकलन करके वापस आएंगे।” उन्होंने कहा कि इसरो का बेहद खास पीएसएलवी 4 चरण वाला रॉकेट है और पहले प्रक्षेपण के दौरान पहले 2 चरण सामान्य रहे।
ISRO tweets, "Today 101st launch was attempted, PSLV-C61 performance was normal till 2nd stage. Due to an observation in 3rd stage, the mission could not be accomplished." pic.twitter.com/AREwHtmyp8
— ANI (@ANI) May 18, 2025
पढ़े : आरबीआई जल्द जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट, जानें क्या होंगे प्रमुख बदलाव
इसरो का 101वां मिशन
लॉन्च के अवसर पर अपने संक्षिप्त संबोधन में नारायणन ने कहा, “ईओएस-09, ईओएस-04 के समान ही एक रिपीट सैटेलाइट है जिसे 2022 में लॉन्च किया जाएगा, जिसे परिचालन अनुप्रयोगों में लगे उपयोगकर्ता समुदाय के लिए रिमोट सेंसिंग डेटा सुनिश्चित करने और अवलोकनों की आवृत्ति में सुधार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।”
#WATCH | Sriharikota, Andhra Pradesh | On the launch of PSLV-C61, ISRO Chief V Narayanan says, "…During the functioning of the third stage, we are seeing an observation and the mission could not be accomplished. After analysis, we shall come back…"
— ANI (@ANI) May 18, 2025
(Source: ISRO YouTube) pic.twitter.com/XvPpo7dfbn
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इससे पहले शनिवार को श्रीहरिकोटा से पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) रॉकेट के ज़रिए EOS-09 के प्रक्षेपण के लिए 22 घंटे की उल्टी गिनती शुरू की गई थी। PSLV-C61 को आज रविवार को सुबह 5:59 बजे श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से लॉन्च किया जाना था। और इसे तय समय पर लॉन्च भी कर दिया गया। अंतरिक्ष एजेंसी इसरो का यह 101वां मिशन था।
#WATCH | Indian Space Research Organisation (ISRO) launches PSLV-C61, which carries the EOS-09 (Earth Observation Satellite-09) into a SSPO orbit, from Sriharikota, Andhra Pradesh.
— ANI (@ANI) May 18, 2025
EOS-09 is a repeat satellite of EOS-04, designed with the mission objective to ensure remote… pic.twitter.com/4HVMZzXhP0
पीएसएलवी ने अपने 63वें मिशन के तहत अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (ईओएस-09) को अपने साथ ले गया। ईओएस-09 हर मौसम में पृथ्वी की सतह की उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें लेने में सक्षम है। सैटेलाइट द्वारा लगातार 24 घंटे ली गई तस्वीरें कृषि, वानिकी निगरानी, आपदा प्रबंधन, शहरी नियोजन और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे प्रयोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
ईओएस-09 का वजन करीब 1700 किलोग्राम है
EOS-09 का वजन करीब 1,696.24 किलोग्राम है। अगर यह मिशन सफल होता तो यह पृथ्वी अवलोकन उपग्रहों के समूह में शामिल हो जाता। इस मिशन का उद्देश्य देश भर में वास्तविक समय की घटनाओं के बारे में जानकारी जुटाने की जरूरतों को पूरा करना था।
PSLV-C61 रॉकेट 17 मिनट की यात्रा के बाद EOS-09 उपग्रह को सूर्य तुल्यकालिक ध्रुवीय कक्षा (SSPO) में स्थापित कर सकता है। अगर इसका प्रक्षेपण सफल होता है तो EOS-09 5 साल तक काम करेगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV