उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

पूर्व बसपा मंत्री याकूब कुरैशीः 15 साल पुराने हेट स्पीच मामले में पुलिस ने की दोबारा केस डायरी तैयार

आपको बता दें कि2006 में एक सभा के दौरान याकूब कुरैशी ने एक विवादित बयान दिया था। याकूब ने कहा था कि पैगबंर साहब का कार्टून बनाने वाले कार्टूनिस्ट का सर कलम करेगा, उसे 51 करोड़ का इनाम दिया जाएगा।

मेरठ। पूर्व बसपा मंत्री याकूब कुरैशी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। अब 15 साल पुराने मामले में हेट स्पीच मामले में पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है।

इस संबंध में मेरठ पुलिस द्वारा शासन को भेजी गई केस डायरी लापता बतायी गयी है। लेकिन फिर से मेरठ पुलिस ने 15 साल पुराने इस मुकदमे की केस डायरी दोबारा तैयार की है। इस समय पूर्व बसपा मंत्री याकूब कुरैशी भगोड़ा घोषित है। उनके खिलाफ कई मामले चल रहे हैं। लेकिन वह परिवार सहित फरार है।

आपको बता दें कि2006 में एक सभा के दौरान याकूब कुरैशी ने एक विवादित बयान दिया था। याकूब ने कहा था कि पैगबंर साहब का कार्टून बनाने वाले कार्टूनिस्ट का सर कलम करेगा, उसे 51 करोड़ का इनाम दिया जाएगा।

यह भी पढेंःमैनपुरी उपचुनावः शरीर पर ‘I LOVE YOU DIMPAL BHABHI’ लिखवाया, कुशीनगर से मैनपुरी साइकिल यात्रा

इस मामले में पुलिस में केस दर्ज कराया गया था। लेकिन उनकी सरकार होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। याकूब कुरैशी ने अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए इस केस की डायरी ही गायब करवा दी थी।

अब योगी सरकार के गैंगस्टरों के प्रति कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये है।  इसके अनुपालन में मेरठ पुलिस ने इस 15 साल पुराने मामले मे दोबारा केस डायरी तैयार की है। बहुत जल्द ही इस मामले में पुलिस याकूब के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है।

माना जा रहा है कि हेच स्पीच मामले में रामपुर में आजम खान के सजा मिलने के बाद मेरठ पुलिस भी हेट स्पीच मामले में पूर्व बसपा मंत्री याकूब कुरैशी के खिलाफ एक्शन में आयी है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button