नई दिल्ली: सोमवार को लोकसभा में चल रही कार्यवाही के दौरान हंगामा करने वाले कांग्रेस के चार सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। उनका यह निलंबन 24 घंटे के लिए किया गया है। इसके साथ ही लोकसभा को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
लोकसभा से जिन सांसदों को सोमवार को निलंबित किया गया है, उनमें सांसद माणिक टैगोर, ज्योति मणि, टीएन प्रतापन और राम्या हरिदास शामिल हैं। कांग्रेस के इन सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मना करने के बावजूद मंहगाई व रसोई गैस से बढे मूल्यों के खिलाफ तख्ती लेकर सदन में हंगामा किया था।
ये भी पढ़ें- रामनाथ कोविंद की विदाई पर महबूबा का तंज, बोला- गलत परंपरा बना गए, संविधान को कई बार कुचला
ओम बिरला ने कहा कि संसद लोकतंत्र का मंदिर है और सभी सांसदों को इसकी गरिमा बनाने रखने की जिम्मेदारी है। इसके बावजूद इन कांग्रेस सांसदों ने हंगामा जारी रखा तो उन्हें 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया।