UP Sambhal News: संभल में षड्यंत्र कारी सहित चार गिरफ्तार
Four people including the conspirator arrested in Sambhal
UP Sambhal News: संभल में षड्यंत्र का शिकार हुई पुलिस ने मुख्य आरोपीयों षड्यंत्र कारी सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय के समक्ष जेल भेजा है।
बता दे कि, यूपी के संभल में मुख्य आरोपी के षड्यंत्र का शिकार हुई पुलिस ने अब चौंकाने वाला खुलासा किया है और षड्यंत्र कार्यों सहित चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। खबर है कि, बीते 27 जुलाई को चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पत्ररुआ चौराहा के पास में पीठ पर गोली मारने की सूचना पुलिस को दी थी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को संयुक्त चिकित्सालय चंदौसी में भर्ती कराया था और बाद में हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। वहीं आरोप के मुताबिक तीन लोगों को जेल भेज दिया। वहां पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए SOG के वर्किंग में बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया, जहां घायल प्रेमपाल के द्वारा षड्यंत्र रचकर पुलिस को गुमराह किया गया था। प्लान के दौरान डॉक्टर के माध्यम से पीठ पर घाव बनवाकर गोली फिट कराई गई थी और पुलिस को षड्यंत्र कर सूचना दी गई थी। जहां पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए षड्यंत्रकारी प्रेमपाल सहित इस कार्य में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और जेल में पड़े तीनों अध्यक्षों को न्यायालय की मदद से बरी कराया गया है, जहां क्षेत्राधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी है।