गाजियाबाद: करीब 29 साल पुराने कब्रिस्तान के एक मामले में आईएएस अधिकारी डीपी सिंह सहित 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। आईएएस अधिकारी डीपी सिंह इस समय नई दिल्ली नगर निगम के निदेशक के पद पर दिल्ली में तैनात है।
गाजियाबाद के थाना मसूरी में कब्रिस्तान के रास्ते के विवाद में करीब तीन दशक बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के तत्कालीन ओएसडी पद पर तैनात रहे डीपी सिंह और पांच अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। ये एफआईआर मसूरी के इंद्रगढ़ी निवासी अब्दुल रहमान ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के पूर्व OSD डीपी सिंह , मोहम्मद फारुख, आमना, मिशकिना, वाजिद अली, जाहिद अली आदि के खिलाफ IPC सेक्शन 420 व 120-B में 16 मई को थाना मसूरी में लिखवाई है।
यहां पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू को नहीं रास आ रहा जेल का खाना, बैरक में आठ साथी कैदी हैं हत्या के मामलों में सजायाफ्ता
डीपी सिंह पर आरोप है कि उन्होने इस मामले में याचिकाकर्ता को अपने प्रभाव में ले लिया था और उसे प्राधिकरण की ओर से एक प्लॉट गिफ्ट करके मामले को वापस लेने के लिए मना लिया था। इस बात का खुलासा आरटीआई द्वारा मांगी गयी जानकारी से हुआ। मसूरी पुलिस का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।