Gender Changing: किन्नरों ने युवक का जबरन कराया लिंग परिवर्तन, पुलिस ने मारपीट का मामला बताया
बदायूं के उसावां कस्बा निवासी माधुरी ने अपनी साथी किन्नर चांदनी के साथ उसावां थाना प्रभारी को तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि उसके साथ मुस्कान और सोनम नाम की किन्नर ने नशा का इंजेक्शन दिलाकर उसका लिंग परिवर्तन करा दिया है। लेकिन मामले में थाना प्रभारी उसावां ने बताया कि इन लोगों का आपस में झगड़ा हुआ था। अब इन लोगों का आपस में फैसला हो गया है, जिससे ये आगे कोई कानूनी कार्यवाही नहीं चाहते।
बदायूं। जनपद के थाना उसावां में रहने वाली किन्नरों की मुखिया चांदनी किन्नर द्वारा अपने ही साथी का लिंग परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। जबकि पुलिस ने इसे किन्नरों के दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला करार दिया है। उच्च अधिकारियों तक मामला पहुंचने पर मामले की जांच की बात की जा रही है।
आरोप है कि उसने पूर्व नियोजित योजना के तहत साथी को नशे का इंजेक्शन लगवा और एक चिकित्सक से उसका लिंग परिवर्तन करा दिया। उसने पीड़ित से मिलकर दो अन्य साथियों के खिलाफ संबंधित थाने में तहरीर भी दिला दी, जिस पर चांदनी ने खुद ही हस्ताक्षर किये हैं। पुलिस मामले ने अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
बदायूं के उसावां कस्बा निवासी माधुरी ने अपनी साथी किन्नर चांदनी के साथ उसावां थाना प्रभारी को तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि उसके साथ मुस्कान और सोनम नाम की किन्नर ने नशा का इंजेक्शन दिलाकर उसका लिंग परिवर्तन करा दिया है। लेकिन मामले में थाना प्रभारी उसावां ने बताया कि इन लोगों का आपस में झगड़ा हुआ था। अब इन लोगों का आपस में फैसला हो गया है, जिससे ये आगे कोई कानूनी कार्यवाही नहीं चाहते।
यह भी पढेंः Uttarakhand News: नगर पंचायत झबरेड़ा में कराया गया एक करोड़ का विकास
इसके बावजूद जब लिंग परिवर्तन का यह मामला जब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना तो पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी इसकी भनक लगी। उन्होंने आनन फानन में इसकी जांच शुरू करवायी। अब पूरे मामले में थाना पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। बता दें जनपद बदायूं में ये कोई पहला लिंग परिवर्तन का मामला नहीं है, ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन अभी तक अधिकारियों द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
हाल के मामले में दो दिन पहले उसावां में सोनम एवं मुस्कान किन्नर से म्याऊं पर किन्नर द्वारा पिछले दिनों क्षेत्र में मिले रूपये के हिसाब में से अपना हिस्सा मांगा। जहां सोनम व मुस्कान द्वारा हिस्सा न दिए जाने पर 4 दिन पूर्व उसावा स्थित मकान पर किन्नरों के बीच मारपीट हुई थी। इसके बाद एक षडयंत्र रचकर सोनम व मुस्कान किन्नर ने उसावा मकान पर अपना कब्जा कर उसे निजी बताया।
किन्नरों के मुखिया ने मकान न खाली करने की वजह से दबाव बनाने के लिए अपने ही साथी किन्नर का लिंग परिवर्तन कराकर षडयंत्र रच डाला और अपने ही सगे भाई से वीडियो बनवाकर वायरल कर दिया कि सोनम और मुस्कान किन्नर ने यह कृत्य कराया है।
आरोप है कि कुछ लोगों ने किन्नर चांदनी के साथ मिलकर व पीड़ित को बरगलाकर सोनम और मुस्कान के खिलाफ नशे के इंजेक्शन देकर लिंग परिवर्तन करवाने का आरोप लगाते हुए थाना उसावां पुलिस को झूठा शिकायती पत्र भी दिलवाया है। जबरन लिंग परिवर्तन की उच्च स्तर से जांच होनी चाहिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज कर्मवीर सिंह का कहना है कि उनके संज्ञान में जबरन लिंग परिवर्तन का प्रकरण नहीं है। यह कोई ऐसा मामला है तो वे उसकी जांच करवाकर कानूनी करवाएंगे।