ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

दावत के लिए गोकशीः दूल्हा ससुराल पहुंचने की बजाय 8 बारातियों सहित भेजा जेल

सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी में अपराध में लिप्त एक युवक शादी का सपना फिलहाल टूट गया। वह घर से बारात लेकर ससुराल के लिए निकाला। लेकिन ससुराल पहुंचने की बजाय दूल्हा बारातियों सहित जेल पहुंचा गया। पुलिस ने गोकशी के आरोप में छापा मारकर नौ लोगों को गिरफ्तार था, जिसमें दूल्हा भी शामिल था।

यह पूरा मामला थाना गागहेडी के गांव नन्हेडागाजी की है। यहां के रहने वाले नूर मोहम्मद के बेटे चाँद की शादी थी। घर में खुशियों की शहनाइयां बज रही थी। निकाह के लिए बारात लेकर जाने की सभी तैयारियां पूरी हो गई थी। इसी दौरान वहां पर गोकशी होने की सूचना पर गागलहेड़ी पुलिस ने छापा मार दिया।

यह भी पढेंः Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग दौरे पर पहुंचे सीएम धामी, किया योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

इस छापे नूर मोहम्मद के बेटे व दूल्हें चाँद सहित नौ लोगो को पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया।  पुलिस ने छापे के दौरान मौके से एक कुंतल गो-मांस व अन्य सामान बरामद किया है।

सीओ सदर नीरज कुमार का कहना है कि गांव नन्हेड़ागाजी निवासी चांद की आज बारात जानी थी। बारातियों की दावत के लिए परिवार के लोगों द्वारा गोकशी कराई गई थी। इसकी सटीक सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गई।

 पुलिस ने तत्काल घेरा बंदी कर नौ लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों में दूल्हा चांद मियां  भी है। वह घोड़ी पर चढ़ने की बजाए पुलिस वैन में बैठकर जेल भेज दिया गया।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button