ट्रेंडिंग

Valentine Day Deals: आईफोन लवर के लिए गुड न्यूज, वैलेंटाइन डे पर होगा iphone का सपना पूरा

Gadaget News: वैलेंटाइन डे के मौके पर iphone 12, iphone 13, iphone 14 और iphone 15 पर शानदार डील ऑफर की जा रही है, जिससे आप सस्ते में iphone खरीद पाएंगे। कहने का मतलब है कि इस वैलेंनटाइन डे (valentine day) पर सस्ते में आईफोन देकर अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं।
वैलेंनटाइन डे (valentine day) नजदीक है। ऐसे में गिफ्ट खरीदने की सोच रहे हैं, तो अपने चाहने वालों को सस्ते में खुश कर पाएंगे। बता दें कि Apple iphone की डिमांड काफी ज्यादा रहती है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को iphone देकर खुश कर सकते हैं। वैसे तो आईफोन की कीमत काफी ज्यादा रहती है, लेकिन इस वैलेंनटाइन आप सस्ते में आईफोन डील क्रैक कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…
iPhone 12
एमआरपी – 49,999 रुपये
कीमत – 44,99 रुपये
एक्सचेंज ऑफर – 33,740 रुपये
बैंक ऑफर – 1500 रुपये
इफेक्टिव प्राइस – 11,249 रुपये
इमसें 6.1 इंच सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। फोन 12MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 12MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन A14 Bionic Chip दी गई है।

iPhone 13
एमआरपी – 59,999 रुपये
कीमत – 52,999 रुपये
एक्सचेंज ऑफर- 44,400
इफेक्टिव कीमत – 8,599 रुपये
iPhone 13 में 6.1 इंच सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ड्यूल 12MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 12MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन A15 Bionic चिपसेट के साथ आता है। इसमें 12MP डेप्थ कैमरा मिलता है।

iPhone 14
एमआरपी – 69,900 रुपये
कीमत – 58,999 रुपये
एक्सचेंज ऑफर – 54,900 रुपये
इफेक्टिव कीमत – 4,099 रुपये
फोन में 6.1 इंच सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। फोन 12MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फ्रंट में 12MP कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन A15 Bionic चिपसेट के साथ आता है।

iPhone 15
एमआरपी – 79,999 रुपये
कीमत – 72,999 रुपये
एक्सचेंज ऑफर – 57,900 रुपये
इफेक्टिव कीमत – 13,099 रुपये
फोन में 6.1 इंच सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 48MP मेन कैमरा और 12MP सेकेंड्री कैमरा मिलता है। साथ ही 12MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। phone A16 Bionic chipset के साथ आता है।
iPhone 15 Pro
एमआरपी – 1,34,900 रुपये
कीमत – 1,27,990 रुपये
एक्सचेंज ऑफर – 57,900 रुपये
इफेक्टिव कीमत – 70,000 रुपये
फोन में 6.1 इंच सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 48MP मेन कैमरा दिया गया है। साथ ही 12MP के दो अन्य कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा 12MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन A17 Pro चिपसेट के साथ आता है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button