Groom Beating: दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और बारातियों को पीटा, पुलिस सुरक्षा में संपन्न हुए फेरे
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के परवेजनगर गांव में रहने वाले सूरजपाल की बेटी रुबी की बारात आयी थी। दूल्हा आकाश पुत्र महेश थाना उघैती गांव खितौरा से बारात लेकर आया था। हंसी खुशी के साथ दूल्हा-बारातियों के साथ परवेज नगर पहुंचे। । बारात चढ़ने के बाद सात फेरों की तैयारियां चल रही थी। लेकिन खाना खाते समय खाना अच्छा न होने की शिकायत पर दुल्हन पक्ष नाराज हो गया और दोनों के बीच तनातनी बढ़ गयी।
बदायूं । बिसौली कोतवाली क्षेत्र के परवेजनगर गांव में आयी बारात में मामूली बात पर जमकर मारपीट हुई। कन्या पक्ष के लोगों द्वारा पिटाई के बाद दुल्हा पक्ष के लोगों ने मौके से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। बाद में किसी तरह से पुलिस सुरक्षा के बीच फेरे संपन्न कराकर दुल्हन के विदा किया गया।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के परवेजनगर गांव में रहने वाले सूरजपाल की बेटी रुबी की बारात आयी थी। दूल्हा आकाश पुत्र महेश थाना उघैती गांव खितौरा से बारात लेकर आया था। हंसी खुशी के साथ दूल्हा-बारातियों के साथ परवेज नगर पहुंचे। । बारात चढ़ने के बाद सात फेरों की तैयारियां चल रही थी। लेकिन खाना खाते समय खाना अच्छा न होने की शिकायत पर दुल्हन पक्ष नाराज हो गया और दोनों के बीच तनातनी बढ़ गयी।
यह भी पढेंः MP-MLA Special Court: 22 साल बाद सपा विधायक विजमा यादव को डेढ साल की सजा सुनाई
दोनों पक्षों में बात इतनी बढ़ गयी कि दुल्हन पक्ष ने लोगों ने दूल्हा और बारातियों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरु हो गयी। बारातियों व लड़की वालों के बीच जमकर कुर्सियां और मेजें चली। दोनों पक्षों में संघर्ष बढने पर किसी तरह से दूल्हा और बारातियों ने गांव से भागकर अपनी जान बचाई है ।
इसके बाद दूल्हा सीधा थाने पहुंचा और पुलिस लेकर साथ लेकर वापस परवेजनगर पहुंचा। पुलिस सुरक्षा के बीच फेरों की रस्म पूरी कराकर दुल्हन की विदाई हुई। वहीं दुल्हन व दूल्हा पक्ष के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस में किसी पक्ष द्वारा तहरीर न देने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।