Gujarat Board Result 2023: गुजरात बोर्ड का रिजल्ट 25 मई आज यानी गुरूवार को 10 वीं परीक्षा का रिजल्ट 8 बजे जारी कर दिया गया है बता दे कक्षा 10 वीं कक्षा की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हुई थी 28 मार्च तक चली थी. जानकारी के मुताबिक बता दे छात्रो को बोर्ड ने 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढने के लिए दिया था. इस साल कक्षा 10वी में 8 लाख छात्रो नें परीक्षा दी जिसमें सें 64.62 प्रतिशत छात्र पास हुए है गुजरात बोर्ड द्वारा GSBC HSC रिजल्ट 2023 की घोषणा आज, 25 मई को सुबह 8 बजे से पहले ही कर दी गई थी इसके साथ ही बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार की परीक्षाओं में 64.62 फीसदी स्टूडेंट्स पास घोषित किए गए हैं. साथ ही, 6,111 छात्र को ए1 grade मिला है, जबकि 86,611 को B1, 1,27,652 को B2, 1,39,242 को C1 और 67373 को C2 ग्रेड मिला है।
आप 10वी कक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर रोल नंबर डालकर चेक कर सकते है. आपको बता दें 2022 में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षा 10 वी की परिक्षा 2 अप्रैल से 26 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी 2021 में 5,03,726 छात्रो ने परिक्षा पास रही थी यानी की कोविड-19 के चलते कक्षा 10वीं रिजल्ट 100 फीसदी रहा था.
Read Also: JOBS 2023: 10 वीं और 12 वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती जल्द करे आवेदन
आपको बता दें 10 वीं बोर्ड परिक्षा में पास होने के लिए छात्रो के कुल मिलाकर विषयानुसार कम से कम 33% प्रतिशत होने चाहिए. अगर छात्र के किसी 1 या 2 विषय में 33% से कम मार्क्स होने पर छात्र को कंपार्टमेंट(compartment) की परिक्षा में बैठना होगा