ट्रेंडिंगन्यूज़

ज्ञानवापी मामले की सुनवाई सोमवार से जिला अदालत में होगी

वाराणसी: श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई अब सिविल कोर्ट (सीनियर डिवीजन) के जज रवि कुमार दिवाकर की अदालत में न होकर जिला अदालत में होगी।

वाराणसी: ज्ञानवापी केस में सुनवाई पूरी, कल दोपहर 12 बजे आएगा कोर्ट का फैसला  - Court decision will come tomorrow at 12 noon in Gyanvapi Masjid case ntc  - AajTak

इस मामले में 20 मई को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चन्द्रचूड़, सूर्यकांत और पीएस नरसिम्हा की तीन सदस्यीय बेंच ने ज्ञानवापी मामले की आगे की सुनवाई बनारस जिला जज की अदालत में किये जाने का आदेश दिया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सिविल कोर्ट (सीनियर डिवीजन) के दिये गये अब तक के आदेशों को लागू रहने को कहा था।

Kashi Vishwanath Mandir and Gyanvapi Masjid: काशी विश्वनाथ मंदिर और  ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद अयोध्या मामले से कितना अलग है, कैसे निकलेगा हल? |  TV9 Bharatvarsh

यहां पढ़ें- ज्ञानवापी मामलों को सुप्रीम कोर्ट ने माना संवेदनशील, कहा- जिला जज करें सुनवाई

अदालत के सूत्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले से संबंधित पत्रावली और इससे जुड़े सभी दस्तावेज जिला सत्र न्यायधीश की अदालत को सौंप दिये गये।

facts about kashi vishwanath temple: काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़ी इन 7  बातों के बारे में शायद ही जानते होंगे आप - Navbharat Times

इस मामले की सुनवाई 23 मई यानी सोमवार से बनारस के जिला एवं सत्र न्यायधीश अजय कृष्ण विश्वेवा के समक्ष होगी। अब सिविल कोर्ट (सीनियर डिवीजन) के जज रवि कुमार दिवाकर को इस मामले से दूर रहेंगे।

Gyanvapi Masjid Case : SC का आदेश-अब मामला जिला जज सुनेंगे, शिवलिंग की  सुरक्षा जारी रहेगी, नमाज भी होगी


news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button