उन्नाव: यदि आपसे यह कहा जाए कि शादी कराने में बालों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है, तो शायद आप सहमत न हों, लेकिन यह सच है, कि सिर पर बाल न होने की वजह से भी शादी टूट सकती है।
दरअसल पवन कश्यप नाम के एक युवक के सिर पर बाल न होने की वजह से वह दुल्हा बनने, जयमाल होने और आधे फेरे होने के बावजूद ‘कुंवारा’ ही रह गया। फेरों की अंतिम रस्म के दौरान उसकी हेयर विग ने पूरा खेल ही बिगाड़ दिया। दूल्हा-दूल्हन के फेरे लेने के दौरान दूल्हे के गंजे होने की पोल खुलने पर दुल्हन ने बाकी के फेरे नहीं लिये और शादी करने से ही इंकार कर दिया।
यहां पढ़ें- 128 साल की महिला ने बताया अपनी लंबी उम्र का राज़, खाने में क्या खाती हैं जानकर रह जाएंगे हैरान
यह मामला जनपद उन्नाव के थाना सफीपुर के गांव परियार को है। गांव परियार के रहने वाले लखन कश्यप की बेटी निशा की कानपुर नगर से बारात आयी थी। दूल्हा पवन कश्यप और बाराती सभी बहुत खुश थे और बड़ी ही हंसी खुशी के साथ बारात का आदर सत्कार किया गया और विवाह की रस्में पूरी की गयीं। लेकिन रात को जयमाल के बाद जब भंवरों (फेरों) की रस्म हो रही तो दूल्हा पवन कश्यप को अचानक चक्कर आ गया और वह बेहोश हो गया। इस पर उसके भाई विपिन ने पवन के मुंह पर पानी के छींटे मारे और सिर सहलाने लगा, जिससे दूल्हे के हेयर विग उसके हाथ में आ गया।
दुल्हन निशा को जब दूल्हे पवन के गंजे होने और उसको अक्सर दौरे पड़ने की बात का पता चला तो उसने बाकी के फेरे नहीं लिये और पवन के साथ शादी करने से ही इंकार कर दिया। इस बात को लेकर वर-वधू पक्ष में विवाद होने पर स्थिति मारपीट तक पहुंच गयी और पुलिस को बुलाना पड़ा। गांवों वालों और पुलिस के समझाने पर भी दुल्हन निशा पर कोई असर नहीं हुआ। वह पवन से शादी न करने की बात पर अड़ी रही और बारात को बैरंग लौटना पड़ा।