Hamirpur News हमीरपुर। हाईवे किनारे खड़े होने वाले भारी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को सुमेरपुर पुलिस ने इंगोहटा तिराहा से गिरफ्तार किया है।
इन डीजल चोरों से एक अदद बोलेरो, 20 लीटर डीजल, नगदी तथा वाहनों की टंकी का लॉक तोड़ने वाले उपकरण बरामद हुए हैं। सभी को न्यायालय में पेश करके जेल भेजा है। आरोपियोंइसकेने 8 फरवरी को एक वाहन से डीजल चोरी घटना को अंजाम दिया था। तभी से पुलिस को इनकी तलाश थी।
सुमेरपुर थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने बताया कि पुलिस ने हाईवे किनारे खड़े होने वाले ट्रकों के डीजल टैंक तोड़कर डीजल चोरी करने वाले चार युवकों को इंगोहटा तिराहा से दबोच लिया। इनके पास से चोरी किया गया 20 लीटर डीजल, 1900 रुपये नगद, एक अदद बोलेरो, नौ फुट लंबा प्लास्टिक पाइप, एक अदद राड, पेचकस व पाना आदि बरामद किए हैं।
Read: Hamirpur News in Hindi (हमीरपुर न्यूज़) – News Watch India
पकड़े गए युवकों में अमन यादव निवासी गुरगुज थोक, राहुल यादव निवासी उंछा थोक, कन्हैया विश्वकर्मा पैलानी बस स्टैंड, पुष्पेंद्र निवासी उंछा थोक शामिल है। पुलिस का दावा है कि उन्होंने गत 8 फरवरी को इंगोहटा तिराहा में घटना को अंजाम दिया था और एक चालक को मारपीट कर सिर फोड़ दिया था। तभी से पुलिस को इनकी तलाश थी। गिरफ्तारी के दौरान इंगोहटा पुलिस चौकी इंचार्ज जुबेर खान, पत्योरा पुलिस चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार यादव, आरक्षी छोटे सिंह, गौरव जादौन, अभिषेक पाल मौजूद रहे। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।