ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

‘हैप्पी बर्थडे मेरा सोना सा भाई। सुशांत के जन्मदिन पर बहन ने किया आंखे नम कर देने वाला वीडियो शेयर

Sushant Singh Rajput Birthday: 21 जनवरी को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी है और उनके फैंस उन्हें याद करके भावुक हो रहे हैं। इस मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक बार फिर से पोस्ट किया है और लोगों की आंखें नम कर दी हैं। श्वेता ने भाई के लिए लंबा नोट लिखा है।

Also Read: Latest Hindi News Sushant Singh Rajput Birthday । News Today in Hindi

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहनें हमेशा उन्हें लेकर डेडिकेटेड रही हैं। 2020 में उनकी मृत्यु के बाद से, उनकी बहनें अक्सर उनके सपोर्ट में सामने आई हैं और अपने भाई की यादें शेयर की हैं। अमेरिका में रहने वाली उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी अपनी नई किताब ‘पेन: ए पोर्टल टू एनलाइटनमेंट’ में सुशांत के बारे में बहुत कुछ लिखा है। सुशांत की 38वीं बर्थ एनिवर्सरी पर, श्वेता ने अपने पोस्ट में जैसे अपना दिल निकालकर रख दिया हो। आज, 21 जनवरी यानि रविवार को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बर्थ एनिवर्सरी पर, उनकी बहन ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपने दिवंगत भाई का एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरा सोना सा भाई। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करती रहूंगी। आशा है कि तुम लाखों दिलों में रहते हो और उन्हें अच्छा करने और अच्छा बनने के लिए प्रेरित करते हो। आपकी विरासत उन लाखों लोगों के लिए है जिन्हें आपने उदार बनने के लिए प्रेरित किया है। हर कोई यह समझे कि ईश्वर की ओर ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है और आपको गर्व महसूस हो। 3…2…1 हमारे स्टार को जन्मदिन मुबारक हो, आप हमेशा चमकते रहें और हमें रास्ता दिखाएं। #हैप्पीबर्थडे सुशांतसिंहराजपूत सुशांत डे #सुशांतमून।’

Read: Latest Hindi News Today | Today Hindi Samachar

तुम्हें खोने का दर्द नहीं बता सकती’

श्वेता हमेशा से अपनी फिलिंग्स के बारे में मुखर रही हैं और उन्होंने इस पर एक किताब भी लिखी है। कुछ महीने पहले उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर एक और वीडियो शेयर किया था और लिखा था, ‘कभी लगता है तुम कहीं नहीं गए, तुम तो यहीं हो। कभी लगता है अब क्या मैं तुम्हें कभी नई देख पाऊंगी, तुमसे कभी बात नई कर पाऊंगी। तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आवाज कभी नई सुन पाऊंगी। तुम्हें खोने का दर्द, अगर मैं इसे किसी के साथ शेयर करना भी चाहूं, तो नहीं कर सकती।’

श्वेता का इमोशनल पोस्ट

उन्होंने आगे लिखा है, ‘यह मेरे दिल के बहुत करीब है, और कुछ ऐसा है जो इतना करीब है कि आपको शायद ही शब्द मिलें इसे बताने के लिए। दर्द हर गुजरते दिन के साथ गहरा होता जा रहा है, एकमात्र सांत्वना भगवान है। आपको दूसरी तरफ देखूंगी भाई, जल्द ही जब तक मैं भी जोक करने, मस्ती करने के लिए या प्रेरित करने के लिए एक कहानी नहीं बन जाती। आपकी कलाई पर राखी बांधना और प्रार्थना करना कि आप जहां भी हों शांति और आनंद में रहें। बहुत प्यार, गुड़िया दी।’

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

सुशांत के लिए रिया चक्रवर्ती ने किया पोस्ट

21 जनवरी ,सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बर्थ एनिवर्सरी पर सुशांत की याद में लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को भी सुशांत की याद सताई। रिया ने X ब्वॉयफ्रेंड सुशांत को याद करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने सुशांत की एक हंसते हुए फोटो साझा की है। इस तस्वीर के साथ रिया ने कैप्शन में heart emoji बनाई है।

कैसे हुआ था सुशांत सिंह राजपूत का निधन?

14 जून 2020 को सुशांत सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत का सुसाइड काफी सुर्खियों में रहा। कुछ का कहना है कि यह आत्महत्या है और कुछ ने इसे हत्या कहा। अभी भी सुशांत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। सुशांत सिंह केस में रिया को करीब एक महीने तक जेल की हवा भी खानी पड़ी थी।

Read: Uttar Pradesh News Today | उत्तर प्रदेश न्यूज़ – News Watch India

किसे डेट कर रही हैं रिया चक्रवर्ती?

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बाद रिया चक्रवर्ती के करोड़पति बिजनेसमैन निखिल कामथ को डेट करने की चर्चा है। हालांकि, अभी तक रिया या निखिल ने अपने रिश्ते को official नहीं किया है। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button